scriptमहाशिवरात्रि पर बम-बम भोले से गूंजे शिवालय, दिनभर चले पूजा-अभिषेक | Mahashivaratri | Patrika News

महाशिवरात्रि पर बम-बम भोले से गूंजे शिवालय, दिनभर चले पूजा-अभिषेक

locationअशोकनगरPublished: Mar 05, 2019 02:33:00 pm

Submitted by:

Arvind jain

सजे शिवालय, शिव बारात में नाचे भूत पिशाच

news

महाशिवरात्रि पर बम-बम भोले से गूंजे शिवालय, दिनभर चले पूजा-अभिषेक

अशोकनगर. महाशिवरात्रि का पर्व सोमवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जिलेभर के शिवालयों में धूम बनी रही। मंदिरो की विशेष सजावट की गई तथा दिनरात पूजन अभिषेक के विशेष कार्यक्रम हुए। इस दौरान भगवान शिव की बारात निकाली गई। बारात का शुभारंभ शहर के नेहरू पार्क स्थित शिव-गौरी मंदिर से दोपहर ३ बजे हुआ जो सुभाषगंज, स्टेशन रोड, गांधी पार्क, मिलन तिराहा, विदिशा रोड होते हुए लंबरदार मोहल्ला से होते हुए पुराना बाजार गढ़ी स्थित हजारेश्वर मंदिर पर बारात का समापन किया गया। इस दौरान हजारों लोग बारात में शामिल हुए। बारात में भगवान शिव नंदी पर सवार होकर निकले तो वहीं भगवान शिव की पालकी भी निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने स्टाल सजाकर विभिन्न संगठनो ने बारात का स्वागत करते हुए फूल बरसाए।

किन्नरों ने किया बधाई नृत्य, दिल-दिल रही आकर्षण का केन्द्र
शिव बारात में किन्नरों ने पहुंचकर बधाई नृत्य किया तथा पैसे भी न्यौछावर किए। किन्नरों ने बधाई नृत्य का शुभारंभ मंदिर से किया जो पूरी बारात में नृत्य करते हुए चले। इसके साथ ही बारात का मुख्य आकर्षण दिल-दिल घोड़ी का नृत्य रहा जो ढपलों की थाप व शहनाई की धुनों पर नाचते हुए निकली। बारात में डीजे पर बज रही देशभक्ति के गानों की धुनों पर जमकर नृत्य किया। तो वहीं महिलाओं ने भी नृत्य किया।

news

सिद्धेश्वर मंदिर से निकली शिवजी की बारात, बरसाए फूल
मुंगावली. महाशिव रात्रि के अवसर पर विहिप व बजरंग दल द्वारा सोमवार को नगर के सिद्धेंश्वर मंदिर सरकारी बगीचा से दोपहर 12 बजे शिव बारात निकाली गई। जो पालीवाल कालोनी, सरस्वती हाई स्कूल मंदिर से चंदेरी रोड बायपास रोड, बहादुरपुर रोड से होते हुऐ बस स्टेंड पर पहुंची जहां से नयाबाजार, रामलीलामंच, भुजरिया तालाब होते हुए वापिस सिद्धेश्वर मंदिर पहुंचकर समापन किया गया। इस दौरान लोगों ने बारातियों पर फूल बरसाए और स्वागत। तत्पश्चात प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। बारात मे बाहर से आई दिल-दिल घोड़ी व बैंड बाजे आकर्षण का केंद्र रहे तथा बारात में चल रहे डीजे की धुन पर श्रद्धालु थिरकते हुए चल रहे थे।

शिवालयों में लगे बम-बम भोले के जयकारे
चंदेरी. शिव मंदिरों पर सोमवार सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर लगा रहा जिसमें बम-बम भोले के जायकारे दिनभर गूंजते रहे। नगर के प्रमुख शिव मंदिरों में हजारिया महादेव मंदिर पिछोर रोड, जागेश्वरी देवी में स्थापित शिव मंदिर, मुरलीधर मंदिर पसिया मे स्थापित शंकर भगवान के मंदिर, समाज कुमकुम तलैया स्थित शिव शंकर महादेव का पंडित कमलेश द्वारा विधि विधान से शिवजी पंचामृत से महाभिषेक किया तथा भजन कीर्तन का दौर देत रात तक जारी रहा।

भोलेजी की बारात में थिरके श्रद्धालु, बग्गी पर सवार होकर निकले शिव-गोरा
शाढ़ौरा. विहिप व बजरंग दल द्वारा सोमवार को भगवान भोलेनाथ की बारात धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें बग्गी पर सवार होकर शिव पार्वती बने कलाकार निकले। बारात का शुभारंभ शिवमंदिर से सदर बाजार, कृष्णा चौराहा, पंडापुरा, खडिय़ा मोहल्ला होते हुए वापिस शिव मंदिर पहुंची। बारात में भोले के जयकारों के साथ बारातियों जमकर नृत्य किया। इस दौरान भगवान शिव व पार्वती का जगह-जगह आरती उतारी तथा फूल बरसाए।

वहीं शिवसेवा समिति द्वारा कुण्डलपुर धाम पर विशेष साज-सज्जा कर प्रसाद वितरण किया गया। जहां दिनभर मंदिरों पर भक्तों की कतारें लगी रहीं। इस दौरान विशव हिन्दू परिषद् के धर्म प्रसार प्रमुख कैलाश साहू, बजरंग दल जिला संयोजक संतोष शर्मा, विहिप के नगर प्रमुख सुरेश रघुवंशी, लल्लीराम कुशवाह, सुखलाल लोधी, देवेश ओझा सहित हजारो शिवभक्त शामिल हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो