अशोकनगरPublished: Feb 11, 2023 09:26:16 pm
Shailendra Sharma
राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव का खुजली करते हुए वीडियो हुआ था वायरल...
अशोकनगर. सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले वायरल हुए मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव के एक वीडियो को लेकर मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव का बयान सामने आया है। मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा है कि किवांच (क्रेंच की फली) लगाने से खुजली होने की बात जो सोशल मीडिया पर चल रही है वो सरासर गलत है और उन्हें किसी ने क्रेंच नहीं लगाई थी बल्कि मंदिर जाने से पहले उन्होंने कुर्ता उतारकर हाथ मुंह धोए थे।