
MP News: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री से नकली मसाला मदिरा जब्त की है। पिता-पुत्र के द्वारा क्वार्टर में पैक करके व होल मार्क एवं स्लिप चिपका कर बेचने का कारोबार कर रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर यह अवैध फैक्टरी पकड़ी जहाँ से बड़ी संख्या में नकली शराब तैयार करने के उपकरण भी मिले हैं। जहां से करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत की शराब और कई उपकरण जब्त किए गए हैं।
यह पूरा मामला कचनार थाना क्षेत्र के करैयाबुद्धु गांव का है। कचनार पुलिस को नकली शराब बनाकर बेचने की जानकारी मिली तो थाना प्रभारी पूनम सेलर व राजपुर चौकी प्रभारी एएसआई रामदयाल नंदा ने दो टीम बनाकर गांव में दबिश दी। जहां परसादी अहिरवार के घर पर यह अवैध फैक्टरी मिली। यहां पर नीले रंग की टंकी में 200 लीटर यूपी तरल पदार्थ भरा मिला।
सर्च करने पर सरकारी होलोग्राम, क्वार्टर पर चिपकाने प्रिंस नाम की स्लिप, खाली क्वार्टर व बोतलें, जिन पर लगने वाला सीलयुक्त कैप, यूपी तरल पदार्थ में मिलाने वाला कलर, कार्टून तैयार करने खाली गत्ते, क्वार्टर के कैप पैक करने वाली मशीन, मादक पदार्थ नापने वाला हाइड्रोमीटर, दिनांक व जगह लिखने वाली लोहे की डाई, एक पेटी नकली बनी मसाला मदिरा जिसमें सील पैक 50 क्वार्टर मिले, 500 एमएल ऑरेंज फ्लेवर की बोतल भी मिलीं। जिन्हें जब्त कर लिया है। हालांकि आरोपी परसादी व उसका पुत्र नितेश अहिरवार फरार हैं।
थाना प्रभारी पूनम सेलर के मुताबिक दोनों पिता-पुत्र यूपी तरल पदार्थ में पानी मिलाकर नकली शराब बनाते थे, साथ हाइड्रोमीटर से इसमें मादक पदार्थ भी नापते थे ताकि मादक पदार्थ की मात्रा कम ज्यादा न हो जाए। वहीं दुर्गंध रोकने इसे ऑरेंज फ्लेवर देते थे और मसाला मदिरा का रूप देने कलर भी मिलाते थे। इसके बाद खाली क्वार्टर व बोतलों में भरकर सीलयुक्त कैप लगाकर व होलोमार्क एवं स्लिप लगाकर असली शराब की तरह अन्य जानकारी दर्ज करते थे, ताकि इसे कोई भी नकली न समझ सके। दोनों पिता-पुत्र पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
वहीं कचनार पुलिस ने मूडरा पठार से मोहरी निवासी धरमदास अहिरवार के पास से 7 पेटी देशी मदिरा मसाला जब्त की है। हर पेटी में 50-50 क्वार्टर यानी 63 लीटर शराब मिली है। जिसकी कीमत 35 हजार रुपए है। आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
Published on:
17 Dec 2024 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
