scriptपरिवार चलाने के लिए पांच माह पहले ही फैक्टरी में शुरु किया था काम, सबके घरों में छाया मातम | mp road accident : 4 killed in road accident | Patrika News
अशोकनगर

परिवार चलाने के लिए पांच माह पहले ही फैक्टरी में शुरु किया था काम, सबके घरों में छाया मातम

मां से फोन पर हुई बात कहा 15 मिनिट में पहुंच जाऊंगा, रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से चारों युवकों की मौत।

अशोकनगरNov 01, 2019 / 01:08 pm

Arvind jain

इंदौर जाने पकडऩा थी बस, इससे एक ही बाइक से अशोकनगर आ रहे थे चारों युवक

इंदौर जाने पकडऩा थी बस, इससे एक ही बाइक से अशोकनगर आ रहे थे चारों युवक

अशोकनगर. रात के समय विदिशा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से चार युवकों की मौत हो गई। चारों युवक रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई थे और इंदौर के पीथमपुर में फैक्टरी में काम करते थे। जिन्हें रात में दस बजे इंदौर जाने बस पकडऩा थी, इसलिए गांव से साथी को लेकर रात में ही बाइक से वापस लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में दुर्घटना में चारों की मौत हो गई। हालांकि टक्कर मारकर भागने वाले वाहन की अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है।

इंदौर जाने पकडऩा थी बस, इससे एक ही बाइक से अशोकनगर आ रहे थे चारों युवक

टक्कर से चारों की मौत हो गई

अशोकनगर के तुलसी कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय राजू पुत्र राजधरसिंह, 18 वर्षीय अनिल पुत्र रामजीलाल लोधी, ग्यारसपुर चक्क निवासी 21 वर्षीय सुखबीर पुत्र तोरनसिंह लोधी और बेलई निवासी 21 वर्षीय वृंदावन पुत्र कप्तानसिंह बुधवार रात को एक ही बाइक से अशोकनगर आ रहे थे। रात नौं बजे बमनाई और भादौन के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से चारों की मौत हो गई।

 

इंदौर जाने पकडऩा थी बस, इससे एक ही बाइक से अशोकनगर आ रहे थे चारों युवक
जिला अस्पताल पहुंचाया

युवकों टोल नाके की एंबुलेंस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजनों को जब चारों युवकों की मौत की जानकारी मिली तो माहौल गमगीन हो गया। पुलिस के मुताबिक अनिल बाइक चला रहा था उसके गले में छेद मिला है, जो किसी वाहन की नुकीली जगह से टकराने से माना जा रहा है।
इंदौर जाने पकडऩा थी बस, इससे एक ही बाइक से अशोकनगर आ रहे थे चारों युवक

परिवार चलाने पांच माह पहले ही फैक्टरी में शुरु किया था काम-
यह चारों युवक अपने-अपने परिवार में सबसे बड़े थे और परिवार चलाने के लिए पांच माह पहले ही उन्होंने पीथमपुर में फैक्टरी में काम करना शुरु किया था। जो दीपावली की छुट्टी में घर आए हुए थे। जिनमें से दो मृतकों की कुछ दिन पहले ही सगाई तय हो गई थी और इस वर्ष सर्दियों के मौसम में ही दोनों की शादी भी होना थी।


मां से कहा 15 मिनिट आ रहा हूं, एक घंटे बाद मिली मौत की जानकारी-
तुलसी कॉलोनी निवासी अनिल की मां रोते हुए बताया कि रात में उसने फोन पर कहा था कि 15 मिनिट में घर पहुंच रहा हूं और फिर बस से इंदौर जाना है, इससे मां इंतजार में बैठी हुई थी। लेकिन एक घंटे बाद बेटे की मौत की सूचना आई। इन सभी परिवारों में रो-रोकर बुरा हाल है।

इंदौर जाने पकडऩा थी बस, इससे एक ही बाइक से अशोकनगर आ रहे थे चारों युवक

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज-
टक्कर मारने वाले वाहन की अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इससे अब पुलिस टोल नाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और उन सभी वाहनों को देखा जा रहा है जो घटना से आधा घंटे पहले विदिशा और अशोकनगर की तरफ निकले।

Home / Ashoknagar / परिवार चलाने के लिए पांच माह पहले ही फैक्टरी में शुरु किया था काम, सबके घरों में छाया मातम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो