scriptसुबह पारा 8 डिग्री, कंपकंपाने वाली सर्द हवाओं के बीच स्कूल जाने मजबूर नौनिहाल | night's tempreature for the first time reached 6.6 degrees | Patrika News

सुबह पारा 8 डिग्री, कंपकंपाने वाली सर्द हवाओं के बीच स्कूल जाने मजबूर नौनिहाल

locationअशोकनगरPublished: Dec 17, 2018 12:04:16 pm

Submitted by:

Arvind jain

सर्द मौसम: पहली बार 6.6 डिग्री पर पहुंचा रात का पारा. सुबह कड़ाके की सर्दी के बीच बच्चों को स्कूल छोडऩे अभिभावकों की बढ़ी परेशानी, बच्चों की परेशानी पर नहीं किसी का ध्यान…

news

सुबह पारा 8 डिग्री, कंपकंपाने वाली सर्द हवाओं के बीच स्कूल जाने मजबूर नौनिहाल

अशोकनगर. जिले में पहली बार न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से शनिवार-रविवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। वहीं रविवार को सुबह कड़ाके की ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया। रविवार को सुबह सात से आठ बजे तक तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा और 19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलती रहीं। जबकि रोजाना इसी समय से जिले के ज्यादातर निजी स्कूल संचालित होते हैं,

वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी इसी तरह से सर्दी जारी रहने का अनुमान बताया है। इससे सोमवार से नौनिहालों को सर्द हवाओं के बीच ऐसी ही कड़ाके की सर्दी के बीच स्कूल पहुंचना है, जबकि डॉक्टरों द्वारा बच्चों को कड़ाके की सर्दी से बचाने की सलाह दी जाती है। लेकिन सर्दी बढऩे के बाद न तो विभाग को इन नौनिहालों की चिंता है और न हीं प्रशासन को।

सर्दी हवाओं की वजह से रोजाना ही अभिभावक सुबह स्कूल छोडऩे के लिए कंबल और शॉलों में छिपाकर लाते हैं। अभिभावकों का कहना है कि सुबह बच्चों को सर्दी लगने का डर रहता है और स्कूल तक छोडऩे जाने के लिए सर्द हवाओं से परेशान होना पड़ता है। प्रदेश के इंदौर, बैतूल, विदिशा, दतिया, मुरैना और शिवपुरी जिले में प्रशासन ने सुबह से संचालित होने वाले स्कूलों का समय बदल दिया है, लेकिन जिले में शिक्षा विभाग और प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे ज्यादातर स्कूल सुबह सात से आठ बजे के बीच ही शुरू हो रहे हैं।

ऐसी रही जिले में पारे की चाल-
समय तापमान
सुबह 8 बजे 8.7
सुबह 10 बजे 18.3
दोपहर 12 बजे 21.7
दोपहर 2 बजे 22.0
शाम 4 बजे 20.4
शाम 6 बजे 16.5
रात 8 बजे 14.2
(आंकड़े डिग्री सेल्सियस में।)
जिले में सात दिन के तापमान पर एक नजर-
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
10 दिसंबर 26.0 12.4
11 दिसंबर 26.6 10.3
12 दिसंबर 23.4 12.0
13 दिसंबर 23.6 9.7
14 दिसंबर 22.0 10.0
15 दिसंबर 22.0 8.6
16 दिसंबर 22.0 6.6
(तापमान डिग्री सेल्सियस में।)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो