script

no water in the ponds : 33 में से 17 तालाब फुल, दो तालाबों में नहीं एक बूंद भी पानी

locationअशोकनगरPublished: Aug 20, 2019 06:41:34 pm

Submitted by:

Arvind jain

बारिश के सीजन के 61 दिन: कुल बारिश की तुलना में हो चुकी 85.91 फीसदी बारिश। – तीसरी बार फिर खुले राजघाट बांध के फिर से छह गेट खुल चुके हैं।

news

33 में से 17 तालाब फुल, दो तालाबों में नहीं एक बूंद भी पानी

अशोकनगर. बारिश के सीजन के 61 दिन बीत चुके हैं और जिले में होने वाली कुल बारिश की तुलना में अब तक 85.91 फीसदी बारिश हो चुकी है। इससे जिले के 33 में से 17 तालाब ponds पूरे भर चुके हैं और राजघाट बांध से दो बार में 92 टीएमसी पानी बाहर निकाला जा चुका है। इसके बावजूद भी जिले में दो तालाब ऐसे हैं, जिनमें एक भी बूंद पानी नहीं पहुंचा।


जिले में जल संसाधन विभाग के 97.380 एमसीएम क्षमता के 33 तालाब हैं, जिनमें दो मीडियम परियोजना और 31 माइनर परियोजनाएं हैं। जिनमें अब तक 81.886 एमसीएम पानी एकत्रित हो चुका है। कोंचा बांध, मोला बांध, बरखेड़ाछज्जू, जलेश्वर, जमाखेड़ी, केशोपुर, कुंवरपुर, मढ़ीकानूनगो, मोहनपुर, नयाखेड़ा, पछाड़ीखेड़ा, प्यासी, साजनमऊ, श्यामाटोरी, तुलसी सरोवर और उमरिया तालाब पूरी तरह से भर चुके हैं। वहीं जिले के बनेट और ईन्दोर पूरी तरह से खाली पड़े हुए हैं और इनमें एक भी बूंद पानी नहीं पहुंचा।


राजघाट: तीसरी बार फिर खुले 6 गेट-
बेतवा नदी में बहाव फिर शुरू होने से तीसरी बार राजघाट बांध के गेट खोले गए हैं और छह गेटों से 72 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। सोमवार को दिनभर राजघाट बांध के गेट खुले रहे।


जिले के इन तालाबों में आया इतना पानी-
तालाब भराव प्रतिशत
अनिराई 78.43
कदवाया फीडर 77.78
पचलाना 69.79
नरसूखेड़ी 51.90
सिंहपुर चाल्दा 46.75
शाहपुर 46.72
रामनगर 30.63
भर्रोली 30.07
मुंडेरी 26.90
ढ़ाकोनी 23.31
सकर्रा 21.41
फतेहाबाद 20.71
विक्रमपुर 19.22
कदवाया 12.27
(आंकड़े जल संसाधन विभाग अनुसार)

 


खास-खास-
– 885 मिमी है जिले की औसत बारिश
– 757 मिमी हो चुकी है बारिश
– 474 मिमी हुई थी पिछले वर्ष
– 283 मिमी पिछले वर्ष से अधिक

ट्रेंडिंग वीडियो