पंचायत चुनाव: तीन चरणों में होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, मतपत्रों से होंगे सभी पंचायत चुनाव
अशोकनगर में प्रथम व दूसरे में ईसागढ़, मुंगावली-चंदेरी में तीसरे चरण में होंगे चुनाव
अशोकनगर
Published: May 18, 2022 09:36:59 pm
अशोकनगर. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का रास्ता साफ हो गया है और राज्य निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों चुनाव कराने का निर्णय लिया है। जिले में भी तीन चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण में अशोकनगर, तो वहीं मुंगावली-चंदेरी में तीसरे चरण में चुनाव होंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को सभी कलेक्टरों व जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। विकासखंड वार चुनाव कराए जाएंगे। जिसमें अशोकनगर विकासखंड में पहले चरण में चुनाव कराए जाएंगे, ईसागढ़ विकासखंड में तृतीय चरण में और मुंगावली व चंदेरी विकासखंड में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पद के चुनाव तृतीय चरण में होंगे। जहां पहले सरपंच और पंच पद पर चुनाव मतपत्र से होते थे, लेकिन इस बार सरपंच व पंच पद के साथ जिला पंचायत व जनपद पंचायत सदस्य पद के चुनाव भी मतपत्र से ही होंगे।
आयोग ने तीन दिन में मांगी जिले से जानकारी-
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पद की जानकारी तीन दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पत्र में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव का कहना है कि यह जानकारी ऑनलाइन भेजी जाए और 20 मई तक जानकारी मांगी गई है। साथ ही कहा है कि जानकारी भेजते समय शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए और यह भी ध्यान रखें कि किसी भी पद की प्रविष्टि छूट न जाए।
लंबे समय से था इंतजार, फिर शुरु हुईं चुनावी चर्चाएं-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का लोगों को लंबे समय से इंतजार था और इस बार कोरोना काल व अन्य कारणों की वजह से त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल निर्धारित समयसीमा से डेढ़ गुना चला। हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरु की तो गांवों में फिर से चुनावी चर्चाएं शुरु हो गई हैं और सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही लोगों ने फिर से जीत के समीकरण बनाने शुरु कर दिए हैं। तो वहीं वर्तमान जनप्रतिनिधि भी फिर से चुनाव लडऩे की तैयारी में जुट गए हैं।

Panchayat Election
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
