scriptपंचायत चुनाव: ग्राम सरकार चुनने मतदाताओं में दिखा उत्साह, सुबह से लगी लंबी लाइनें, शाम तक लाइनें व देर रात तक चली मतगणना | Panchayat Election | Patrika News

पंचायत चुनाव: ग्राम सरकार चुनने मतदाताओं में दिखा उत्साह, सुबह से लगी लंबी लाइनें, शाम तक लाइनें व देर रात तक चली मतगणना

locationअशोकनगरPublished: Jun 25, 2022 09:49:16 pm

Submitted by:

Arvind jain

दोपहर 3 बजे तक 74.9 फीसदी मतदान, 10 दिन की बच्ची को लेकर पहुंची जिपं सदस्य प्रत्याशी, मतदान केंद्र पर मतपत्र से किया मतदान।

घूंघट में किया मतदान।

घूंघट में किया मतदान।



अशोकनगर. ग्राम सरकार चुनने मतदाताओं में भारी उत्साह दिखा, सुबह से ही मतदान करने लोग पहुंचने लगे थे। दोपहर तीन बजे तक क्षेत्र में 74.9 प्रतिशत मतदान हुआ, लेकिन कई मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक लाइनें लगी रहीं। इसके बाद मतदान केंद्रों पर ही मतगणना शुरु हो गई, जो देर रात तक जारी रही।
त्रिस्तरीय पंचायत के पहले चरण के चुनाव में लिए 100 सरपंच, 105 पंच, 23 जनपद सदस्य और तीन जिला पंचायत सदस्य पद पर मतदान हुआ। जिन पर 850 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। 1.45 लाख मतदाताओं में से दोपहर तीन बजे तक एक लाख 8 हजार 673 मतदाताओं ने वोट डाले, जिनमें सबसे ज्यादा 78.31 फीसदी महिला और 71.81 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। हालांकि दोपहर तीन बजे कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुट गई तो टोकन वितरित किए गए और टोकन वाले मतदाताओं से ही मतदान कराया गया। इससे कई जगहों पर शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहा।
साढ़े 7 साल बाद मतपत्रों से चुनाव, तो लगी देरी-
करीब साढ़े सात साल बाद मतपत्रों से चुनाव होने से मतदाताओं को मतदान करने में समय लगा। सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्र में महिला मतदाताओं को हुई, जिन्होंने मतपत्रों के रंगों के आधार पर पहचान की कि कौन सा मतपत्र पंच, सरपंच, जनपद व जिपं सदस्य के लिए है। तो वहीं कई महिलाएं मतदान केंद्र कर्मचारियों से पूछती दिखीं कि सरपंच पद का मतपत्र कौन सा है। इससे मतदान में देरी हुई। हालांकि मतपेटियों के पास प्रशासन ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी, जो मतदाताओं से मतपत्रों को मतपेटियों डलवाते रहे।
उत्साह ऐसा कि तेज धूप में लाइन लगा बैठे रहे मतदाता-
मतदाताओं का उत्साह इसी से समझ सकते हैं कि कचनार में जहां मतदान केंद्र पर टेंट लगाया गया था, लेकिन लाइन टेंट से बाहर भी लगी रही और मतदाता सिर पर तोलिया बांधकर तेज धूप में बैठकर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। वहीं कजराई गांव में भी सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही।
यह भी खास-
– 231 प्रतिनिधि चुनने 1.45 लाख मतदाताओं में से एक लाख 8 हजार 673 ने मतदान किया, जिनमें 54667 पुरुष और 54006 महिला मतदाता शामिल हैं।
– 95 साल की रबूदीबाई को परासरी गांव से परिजन बाइक पर बिठाकर तीन किमी दूर कजराई मतदान केंद्र लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने मतदान किया।
– कचनार में 92 साल के भैयालाल जैन को बाइक से परिजन मतदान केंद्र तक लेकर पहुंचे, लाठी टेकते हुए वह अंदर पहुंचे और मतदान किया।
– बरखेड़ा जागीर के मतदान केंद्र पर दोपहर दो बजे सन्नाटा रहा, तो कई जगहों पर तीन बजे ही मतदान समाप्त हो गया और मतगणना की तैयारी शुरु हो गई।
– मतदान केंद्रों पर ही मतगणना शुरु हो गई और कई प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया पर जीत की घोषणा की, तो उनके समर्थकों का बधाई का दौर शुरु हो गया।
क्षेत्र में ऐसे चला मतदान-
समय पुरुष महिला कुल
सुबह 9 बजे 15.24 11.23 13.33
सुबह 11 बजे 31.43 30.23 30.86
दोपहर 1 बजे 50.82 54.27 52.46
दोपहर 3 बजे 71.81 78.31 74.90
(आंकड़े कंट्रोल रूम अनुसार, प्रतिशत में।)
स्पीक आउट-
पहली बार मतदान कर यह बोले मतदाता-
पहली बार मतदान किया है और मतदान की शुरुआत बैलेट पेपर से हुई, ग्राम सरकार चुनने काफी उत्साह था और मतदान करने के बाद खुशी है।
आशी, मतदाता
पहले परिवार के सभी लोग मतदान करने आते थे, तो हमें भी वोट डालने की इच्छा रहती थी, नाम जुड़ा तो पहली बार मतदान किया है।
कल्पना कलावत, मतदाता
केंद्र के बाहर हाथों में वोटर आईडी लेकर खड़े मतदाता।

as260609.jpg
as260606.jpg
as260603.jpg
as260601.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो