Panchayat Election: जीता प्रत्याशी पुनर्मतगणना में हारा तो समर्थकों ने मतदान दल को घेरा, पुलिस पहुंची तब छोड़ा
मतगणना के बाद ऐसी भी घटनाएं,
-खिड़की तोड़ खाली मतपेटी ले भागे लोग, पुलिस ने पकड़ा व पेटी बरामद
अशोकनगर
Published: July 08, 2022 09:59:19 pm
अशोकनगर. कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे, तभी मतदान केंद्र की खिड़की तोड़कर कुछ लोग मतपेटी लेकर भाग गए। गनीमत रही कि मतपेटी खाली थी। हालांकि बाद में पुलिस ने मतपेटी को बरामद कर लिया है और प्रकरण दर्ज कर लिया। वहीं कुछ आरोपी गिरफ्तार भी हो गए हैं।
मामला चंदेरी क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 72 में खिरकाटांका गांव का है। मतगणना समाप्त हो चुकी थी और तभी कुछ लोग मतदान केंद्र की खडि़की तोड़कर अंदर घुसे और मतपेटी लेकर भाग गए। इससे हड़कंप मच गया और सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। जानकारी मिली तो कलेक्टर-एसपी भी मौके पर पहुंचे। एसपी रघुवंशसिंह भदौरिया के मुताबिक मतपेटी को पुलिस टीम ने बरामद कर लिया गया है और प्रकरण दर्ज कर लिया, वहीं कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है व शेष की तलाश की जा रही है। कलेक्टर आर उमा महेश्वरी ने बताया कि मतगणना हो जाने के बाद मतपेटी खाली थी और खाली पेटी को ही लोग लेकर भाग गए थे।
पुनर्मतगणना में बदला परिणाम, तो मतदान दल को घेरा-
वहीं मुंगावली क्षेत्र के बर्रा गांव में मतगणना के बाद दूसरे प्रत्याशी ने पुनर्मतगणना की मांग की। इससे दोबारा मतगणना हुई तो जिसे पहले जीता प्रत्याशी बताया गया था वह चार वोट से हार गया और दूसरा व्यक्ति सरपंच पद पर जीत गया। इससे नाराज होकर लोगों ने पुनर्मतगणना के कागज मांगे, लेकिन मतदान दल ने नहीं दिए तो मतदान दल को घेर लिया। एसडीओपी देवनारायण यादव ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी, हालांकि मतदान दल बाद में गांव से मुंगावली आने के लिए रवाना हो गया।

Panchayat Election
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
