यह कहानी है चंदेरी के तंवरपुरा मोहल्ले की, जहां करीब 50 से 6 0 परिवार रहते हैं। नगरपालिका क्षेत्र में होने के बावजूद भी इस मोहल्ले में बिजली-पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। एक किमी से ज्यादा लंबी केबिल डालकर रहवासियों ने अपने घरों में बिजली की तो व्यवस्था कर ली है, लेकिन पेयजल के लिए रोजाना जंग से हालात रहते हैं। इससे महिलाएं व बच्चे रोजाना दो किमी दूर स्थित नाले से गंदा पानी भरकर लाते हैं और उसी से खाना बनाते हैं व अपनी प्यास बुझाते हैं। यह एक दिन की बात नहीं, बल्कि रोजाना इसी तरह से घरों पर पानी की व्यवस्था करते हैं, लेकिन उनकी समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
नपा ने कहा टैंकर भेज रहे, रहवासी बोले कभी नहीं आया- बताया जा रहा है कि शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर यह मोहल्ला बना है और इसलिए इस जगह पर नपा व प्रशासन द्वारा कोई स्थाई व्यवस्था नहीं की जा रही है। नपा का कहना है कि उस मोहल्ले में पेयजल की व्यवस्था करने के लिए टैंकर भेजा जा रहा है, लेकिन रहवासियों का कहना है कि अब तक कभी कोई टैंकर नहीं आया है और रहवासियों द्वारा नपा के दावे को झूठा बताया जा रहा है।
अब 18 1 पर फोन कर पानी मांगेंगे रहवासी- तंवरपुरा पर रहने वाले भग्गू सहित अन्य लोगों का कहना है कि रोजाना ही महिलाएं व बच्चे नाले से पानी ढ़ोकर लाते हैं और गंदा पानी होने की वजह से बार-बार बीमार होते हैं, कई बार नगरपालिका में पहुंचकर भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उनका कहना है कि अब वह 18 1 पर शिकायत करके मोहल्ले में पानी उपलब्ध कराने की मांग करेंगे, ताकि रहवासियों को नाले का गंदा पानी न पीना पड़े।
ये बोले जिम्मेदार तंवरपुरा नगरपालिका क्षेत्र में आता है, यदि वहां पर पानी की ऐसी समस्या है तो नगरपालिका से बात करते हैं।
प्रथम कौशिक, एसडीएम चंदेरी मोहल्ले वालों ने स्थाई कनेक्शन के लिए कहा है, लेकिन वह अतिक्रमण में है उनका पट्टा या कोई दस्तावेज नहीं है, इसलिए अस्थाई तौर पर 15-16 दिन से टैंकर भेज रहे हैं। यदि कोई समस्या है तो पता करते हैं।
माधुरी शर्मा, सीएमओ नपा चंदेरी
प्रथम कौशिक, एसडीएम चंदेरी मोहल्ले वालों ने स्थाई कनेक्शन के लिए कहा है, लेकिन वह अतिक्रमण में है उनका पट्टा या कोई दस्तावेज नहीं है, इसलिए अस्थाई तौर पर 15-16 दिन से टैंकर भेज रहे हैं। यदि कोई समस्या है तो पता करते हैं।
माधुरी शर्मा, सीएमओ नपा चंदेरी