अशोकनगर

दूसरे देशों से वायरस न आ जाये इसलिये पिला रहे पोलिया दवा: सीएमएचओ

– जिला अस्पताल में एसडीएम ने कहीं विधायक प्रतिनिधि ने पिलाई पोलिया दवा, जिले में 1 लाख 57 हजार से अधिक बच्चों का रखा लक्ष्य

अशोकनगरJan 20, 2020 / 08:53 am

Arvind jain

दूसरे देशों से वायरस न आ जाये इसलिये पिला रहे पोलिया दवा: सीएमएचओ

अशोकनगर. पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को जिला अस्पताल में एसडीएम सुरेश जादव द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया गया। इसके बाद कई जगहों पर पोलियो बूथों को सजाकर वहां 0-5 बर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई गई।
इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में, बस स्टेंड पर भी बाहर से आ रहे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की व्यवस्था की गई। इसके बाद अगले दो दिनों तक छूटे बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
पेलियो दवा पिलाने के लिए जिले में 1100 बूथ बनाए गए तथा 2200 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ड्यूटी दवा पिलाने के लिए लगाई गई। जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जसराम त्रिवेदिया ने कहा कि जिले में 1 लाख 57 हजार 538 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है।
इसके बाद भी दो दिनों तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता बच्चों को खोजकर यह दवा पिलायेंगी। उन्होंने कहा कि वैसे तो हमारा देश पोलियो मुक्त हो गया है। लेकिन दूसरे देशों से पोलियो के वायरस के आ जाने की शंका के चलते पूरे देश में पोलियों की दवा पिलाई जा रही है।
इस मौके पर कार्यक्रम को एसडीएम सुरेश जादव, सिविल सर्जन डॉ. हिमांशु शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एलटीएस फूंकवाल ने भी संबोधित किया। वहीं रघुवंशी गली मेें बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भी बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाने का कार्यक्रम रखा।
कार्यक्रम में बच्चों को ट्रॉफ ी व बैलून बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिए गए। इस दौरान शाखा प्रबंधक राजेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि पोलियो कोई अभिशाप नहीं है बल्कि एक बीमारी है जिसका इलाज संभव है।
दुल्हन की तरह सजे बूथ, 75 फीसदी बच्चों ने पी पोलियो की खुराक
ईसागढ़. पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण रविवार से शुरू हुआ। पहले दिन 75 फ ीसदी से भी ज्यादा बच्चों ने पोलियो की खुराक पी। 21 जनवरी तक चलाए जा रहे अभियान में ब्लॉक में 30 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। पहले दिन 23 हजार 500 बच्चों को दवा पिलाई गई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो पूरे अभियान में ४५० कर्मचारियों को लगाया गया था। जिसमें 225 टीमें फील्ड में लगाई गई थीं। 25 सुपरवाइजर को भी तैनात किया गया था। साथ ही बच्चों को आकर्षित करने के लिए पोलियो बूथों को दुल्हन की तरह सजाया गया था।
पोलियो बूथों पर खुराक पीने बच्चों को टॉफ ी ओर बिस्किट भी बांटे गए। पल्स पोलियो अभियान के लिए जिला स्तर से भी अधिकारियों को मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया था। ब्लॉक ईसागढ़ में डीएचओ डॉ. वीएस जम्होरिया ने बूथ पर जाकर प्रगति रिपोर्ट देखी।

Home / Ashoknagar / दूसरे देशों से वायरस न आ जाये इसलिये पिला रहे पोलिया दवा: सीएमएचओ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.