script

ढ़ाई फिट कद की 22 वर्षीय मतदाता और बच्चों सा दिमाग, पहली बार ईवीएम पर डाला वोट

locationअशोकनगरPublished: Sep 20, 2018 10:45:06 am

Submitted by:

Amit Mishra

नजारा देख कलेक्टर निर्वाचन आयोग से मांगेंगी सलाह कि ऐसे मतदाताओं का क्या किया जाए।

news

nagaur news

अशोकनगर. मतदान के दौरान विकलांगों को आने वाली समस्याओं को जानने प्रशासन ने पहल की। जिसमें बच्चों से दिमाग वाली ढ़ाई फिट कद की 22 वर्षीय मतदाता पहुंची और पहली बार ईवीएम पर वोट डाला। यह नजारा देख कलेक्टर अब निर्वाचन आयोग से सलाह मांगेंगी कि ऐसे मतदाताओं का क्या किया जाए।


चेहरे पर झलक उठी खुशी
बुधवार को सामाजिक न्याय व निशक्तजन कल्याण विभाग के माध्यम से कलेक्ट्रेट में विकलांग और निशक्तजनों को वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन किया गया। जिसमें शहर की 22 वर्षीय भूरी सोनी पहुंची, जिनका कद ढ़ाई फिट था और दिमाग बच्चों सा था। जो सुनने-समझने में कमजोर थी, लेकिन जैसे ही प्रदर्शन के दौरान ईवीएम पर पहली बार वोट डाला तो उसकी चेहरे पर खुशी झलक उठी और कलेक्टर की तरफ अंगूठा दिखाकर ओके का इशारा किया। वहीं इसी तरह से एक अन्य मतदाता भी मिला।

निर्वाचन आयोग को भेजकर सलाह मांगेंगी
इससे कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने उसके फोटो व वीडियो चुनाव आयोग को भेजने की बात कही है, कलेक्टर का कहना है कि वह अब इस मामले को निर्वाचन आयोग को भेजकर सलाह मांगेंगी कि ऐसे मतदाताओं का क्या किया जाए।

टेबिल के नीचे से घिसटते हुए पहुंचा विकलांग
प्रदर्शन के दौरान दोनों पैरों से विकलांग सुरेश सेन कुर्सी पर बैठा था, जिसे प्रदर्शन में वोट डालने के लिए बुलाया तो वह हाथों के सहारे टेबिल के नीचे से घिसटते हुए पहुंचा।

विकलांगों की बताई परेशानी
इसे देख पहले तो कर्मचारियों ने तुरंत कुर्सी लाकर उसे बिठाया और बाद में जल्दबाजी में व्हील चेयर लेकर पहुंचे और सुरेश सेन को उस पर बिठाया। बाद में सुरेश ने मतदान के दौरान होने वाली विकलांगों की परेशानी भी बताई।

 

सभी को देगें ट्रेनिंग
कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने बताया है कि हमारा प्रसास है कि हम ऐसे विशेष बच्चों को ट्रेनिंग दे। जिससे वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। आगे उन्होनें कहा कि हम निर्वाचन आयोग को भेजकर सलाह मांगेंगे की ऐसे बच्चों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए क्या किया जाए।

ट्रेंडिंग वीडियो