अशोकनगरPublished: Oct 24, 2022 03:03:30 pm
Manish Gite
तीन गिरफ्तार: शाजापुर, आगर मालवा और विदिशा जिले से आते थे ट्रैक्टर
अशोकनगर. पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर डेढ़ करोड़ के 25 ट्रैक्टर बरामद किए हैं। निजी बैंक का पूर्व फील्ड ऑफिसर भी गिरोह में शामिल है। वह नौकरी छोड़कर शामिल हुआ था, जिसने चोरी के यह 25 ट्रैक्टर लोगों को बेचे। कदवाया पुलिस ने ईसागढ़ के बायवेनी निवासी रामस्वरूप लोधी, शिवपुरी जिले के पड़ौरा निवासी अजय मिल लोधी और शिवपुरी बामौरकला के कोठी निवासी हरिओम लोधी को गिरफ्तार किया है।