scriptविकलांग के आंसू पौंछे, सौंपा ट्राई साइकिल | Punce tear disabilities, assigned Tri Cycle | Patrika News

विकलांग के आंसू पौंछे, सौंपा ट्राई साइकिल

locationअशोकनगरPublished: Nov 30, 2016 07:27:00 am

Submitted by:

veerendra singh

न सुनवाई में गुहार लेकर पहुंचे दो विकलांगों को मिली ट्राई साइकिल

Ashok nagar

Ashok nagar


अशोकनगर.
साब मोहे ट्राई साइकिल दिलवा दो, आवे जावे में परेशानी होत है… इतना कहकर विकलांग दयाराम कड़ेरा की आंखों से आंसू बह निकले और आगे वह कुछ नहीं कह सका। कलेक्टर बीएस जामौद ने उठकर उसके आंसू पौंछे और पानी पिलाया।

पठार मोहल्ला निवासी दयाराम (70) ने बताया कि केंसर होने के कारण उसका एक पैर कट गया है। दो-तीन दिन पहले एक्सीडेंट में दूसरे पैर में भी चोटआ गई। अब उससे बिल्कुल भी नहीं चला जा रहा है। उसकी व्यथा सुनकर कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग से ट्राई साइकिल मंगवाकर मौके पर ही उसे सौंपी। जिसे पाकर एक बार फिर उसकी आंखों से आंसू निकल आए और धन्यवाद देकर वह खुशी-खुशी वापस लौटा।

दयाराम के साथ ही एक अन्य विकलांग पूरनसिंह कुशवा को भी कलेक्टर ने सहारा दिया और ट्राई साइकिल दिवाई। पूरन ने भी आवेदन देकर कलेक्टर से ट्राई साइकिल दिलाने की मांग की थी। उसने बताया कि वह दोनों पैरों से विकलांग होने के कारण कहीं आ-जा नहीं सकता। इसके लिए उसे दूसरों के सहारे की जरूरत पड़ती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो