scriptशाम को आधा घंटे हुई बारिश, तो 60 दिन बाद पारा फिर 34 पर पहुंचा | Rain provided relief from heat | Patrika News

शाम को आधा घंटे हुई बारिश, तो 60 दिन बाद पारा फिर 34 पर पहुंचा

locationअशोकनगरPublished: Jun 18, 2019 04:18:58 pm

Submitted by:

Arvind jain

बारिश ने गर्मी से दी राहत लेकिन उमस बढ़ी, भीगकर लोगों ने उठाया बारिश का लुत्फ, गर्मी से राहत लेकिन मौसम में बढ़ी उमस।

system

दिनभर तेज धूप के बाद शाम को अंधड़ व बारिश, शहर के तीन फीडर में आई खराबी

अशोकनगर. सुबह तेज धूप और दोपहर बाद आसमान में छाए घने बादलों ने शहर में शाम को करीब आधा घंटे तक बारिश की। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई और 60 दिन बाद फिर से पारा 34 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने जिले के कई स्थानों पर आज भी बारिश होने का अनुमान बताया है।


सोमवार को शाम के समय आधा घंटे तक हुई प्री-मानसून की बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई, तो वहीं शहरवासी भीगकर बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए। बारिश से सोमवार को 4.3 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। साथ ही अधिकतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस से कम रहा और मौसम में शाम के समय हल्की ठंडक का अहसास शुरू हो गया। इससे पहले 19 अप्रैल को दिन का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं सोमवार को रात का न्यूनतम तापमान भी आधा डिग्री गिरावट के साथ 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं दिन-रात के तापमान में सिर्फ 6.4 डिग्री का अंतर रहा।


सड़कों पर कीचड़, आज भी बारिश का अनुमान-

सोमवार को हुई बारिश से सड़कों पर कीचड़ हो गई। वहीं निर्माणाधीन वायपास रोड पर भी कीचड़ होने से वाहनों के फिसलने की आशंका बढ़ गईं। मौसम विभाग ने जिले के कई स्थानों पर मंगलवार को भी बारिश का अनुमान बताया है।

 

सात दिन के तापमान पर एक नजर-
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
11 जून 46.6 30.0
12 जून 44.4 32.4
13 जून 41.0 27.6
14 जून 40.4 24.1
15 जून 39.0 28.8
16 जून 38.7 27.6
17 जून 34.4 27.1
(तापमान डिग्री सेल्सियस में।)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो