जिम्मेदार सड़क के गड्ढे भरने पर नहीं दे रहे ध्यान, जानिए क्यों....
अशोकनगरPublished: Dec 04, 2022 11:54:00 pm
जर्जर हाइवे: निर्माण का टेंडर तो हुआ लेकिन एग्रीमेंट की देरी, क्षतिग्रस्त सड़क बन रही परेशानी


जिम्मेदार सड़क के गड्ढे भरने पर नहीं दे रहे ध्यान, जानिए क्यों....
अशोकनगर. जर्जर होकर गड्ढ़ों में तब्दील हो चुका नेशनल हाइवे अब वाहन चालकों की परेशानी बन गया है। 81.3 किमी लंबे इस नेशनल हाइवे का 262 करोड़ रुपए से निर्माण होना है, इसके लिए टेंडर भी हो चुका है। इसलिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी इस सड़क के गड्ढे भरवाने पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, नतीजतन रोज हादसे हा रहे हैं।