यह भी पढें
हैंडपंप की चेन टूटने से ग्रामीण पानी के लिए परेशान, छड़ के सहारे निकालते हैं पानी
कदवाया. केशोपुर पंचायत के ग्राम कमलावदा मंदिर परिसर में लगे हैंडपंप की चेन टूटने से ग्रामीण परेशान है। गांव में दो हंैडपंप है जिसमें एक हैंडपंप में लाल पानी निकलता है, जिससे मंदिर परिसर में लगे हैंडपंप का पानी ही पीने योग्य हैं, लेकिन हैंडपंप की चेन टूट गई है। इसलिए लोग चेन टूटने के बाद छड़ से जुगाड़ कर पानी भरकर ले जाते हैं। हैंडपंप की चेन टूटने की शिकायत जब ग्रामीणों ने की तो ठेकेदार ने आनन फानन में टूटी चेन डाल दी जो एक- दो दिन तक ही ठीक चली और वह भी टूट गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मात्र दो हैंडपंप है। एक हैंडपम्प स्कूल में लगा है उसमें से लाल और गंदा पानी निकलता है जो पीने योग्य नही है। अब मात्र एक हैंडपम्प हैं जो लोगों की प्यास बुझाता है उसी हैंडपंप की चेन टूट जाने से ग्रामीण लोहे की छड़ के सहारे से पानी भरने पर मजबूर है। चेन टूट जाने से हैडपम्प में लोहे की छड़ लगाकर पानी भरते है, कुछ लोग कुए से पानी भरकर लाते हैं। वहीं पुजारी ने बताया कि हनुमान जी मंदिर की पूजा के पानी के लिए परेशान होना पड़ता है।
हैंडपंप की चेन टूटने से ग्रामीण पानी के लिए परेशान, छड़ के सहारे निकालते हैं पानी
कदवाया. केशोपुर पंचायत के ग्राम कमलावदा मंदिर परिसर में लगे हैंडपंप की चेन टूटने से ग्रामीण परेशान है। गांव में दो हंैडपंप है जिसमें एक हैंडपंप में लाल पानी निकलता है, जिससे मंदिर परिसर में लगे हैंडपंप का पानी ही पीने योग्य हैं, लेकिन हैंडपंप की चेन टूट गई है। इसलिए लोग चेन टूटने के बाद छड़ से जुगाड़ कर पानी भरकर ले जाते हैं। हैंडपंप की चेन टूटने की शिकायत जब ग्रामीणों ने की तो ठेकेदार ने आनन फानन में टूटी चेन डाल दी जो एक- दो दिन तक ही ठीक चली और वह भी टूट गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मात्र दो हैंडपंप है। एक हैंडपम्प स्कूल में लगा है उसमें से लाल और गंदा पानी निकलता है जो पीने योग्य नही है। अब मात्र एक हैंडपम्प हैं जो लोगों की प्यास बुझाता है उसी हैंडपंप की चेन टूट जाने से ग्रामीण लोहे की छड़ के सहारे से पानी भरने पर मजबूर है। चेन टूट जाने से हैडपम्प में लोहे की छड़ लगाकर पानी भरते है, कुछ लोग कुए से पानी भरकर लाते हैं। वहीं पुजारी ने बताया कि हनुमान जी मंदिर की पूजा के पानी के लिए परेशान होना पड़ता है।