सड़क सुरक्षा: दुर्घटनाओं में बढ़ते मौतों के आंकड़ों के रोकने का प्रयास, पुलिस जानेगी दुर्घटना का कारण
अब ब्लैक स्पॉटों पर तैनात होंगी एंबुलेंस, शहर से बाहर सड़कों पर बनेंगे स्पीड ब्रेकर
अशोकनगर
Published: May 30, 2022 10:04:33 pm
अशोकनगर. जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। इससे अब ब्लैक स्पॉटों पर एंबुलेंस तैनात की जाएंगी, ताकि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया जा सके। वहीं चिन्हित सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं का कारण भी जाना जाएगा और कमियां पाए जाने पर सुधार कराया जाएगा।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की सोमवार को कलेक्टर आर उमा महेश्वरी ने बैठक ली और दुर्घटनाओं में बढ़ते मौतों के ग्राफ को रोकने पर चर्चा हुई। जिसमें कलेक्टर ने ब्लैक स्पॉट पर एंबुलेंस तैनात करने के सीएमएचओ को निर्देश दिए। साथ ही संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सड़कों पर हुए गड्ढ़ों की मरम्मत कराकर जल्दी ही दुरस्त कराया जाए और दुर्घटना स्थानों को भी चिन्हित किया जाए। बैठक में एएसपी प्रदीप पटेल, आरटीओ एचएल सेमरिया, आरआई अखिलेश राय, नेशनल हाईवे अथॉरिटी व एमपीआरडीसी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी शामिल रहे। इस समिति की बैठक हर माह होगी।
बढ़ती दुर्घटनाओं का जानेंगे कारण, सुधार का बनेगा प्लान-
जिले में जहां पहले से ही छह ब्लैक स्पॉट चिन्हित हैं, वहीं चंदेरी-मुंगावली रोड, प्राणपुर घाटी, बहादुरपुर से अथाईखेड़ा तथा शाढ़ौरा में रेलवे फाटक से रातीखेड़ा तक ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इससे अब यातायात पुलिस इन जगहों पर हुई दुर्घटनाओं के आंकड़े संकलित करेगी और सड़कों के इन हिस्सों पर होने वाली दुर्घटनाओं का कारण जानेगी। इसके बाद सुधार की योजना तैयार की जाएगी।
यहां नियमों के पालन पर दिए फूल, अनदेखी पर समझाइश-
यातायात पुलिस ने शहर में बस स्टैंड पर यातायात जागरुकता कार्यक्रम किया। वाहन चालक जो गलती बरतते हैं, उन्हें पोस्टर बैनर लगाकर बताया गया। साथ ही हेलमेट व सीटबेल्ट का इस्तेमाल करते मिले वाहन चालकों का फूल देकर सम्मान किया, तो वहीं नियमों की अनदेखी करने वालों को पेंपलेट देकर समझाइश दी गई। साथ ही ऑटो चालकों की बैठक कर नियमों का पालन करने और ओवरलोडिंग न करने के निर्देश दिए।
दुर्घटनाएं रोकने यह भी दिए निर्देश-
- राजमाता चौराहा पर रंबल स्पीड ब्रेकर व विदिशा वायपास रोड पर सिद्धि विनायक के पास स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए गए।
- शहर में आवारा पशुुओं को मुख्य मार्ग से हटाए जाने तथा मुख्य मार्गों व चौराहों से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए गए।
- भारी माल वाहनों का शहर में दिन में प्रवेश प्रतिबंधित करने तथा बस स्टैंड पर ऑटो स्टैंड बनाने के निर्देश दिए गए।
- वायपास पर सड़क किनारे ट्रकों को रखने पर प्रतिबंधित करने व ट्रालियों पर रेडियम पट्टी लगाने का भी निर्णय हुआ।

road safety
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
