अशोकनगर

गो संरक्षण के लिए मैराथन दौड़े सैकड़ों धावक

सत्येन्द्र व भावना ने जीती मैराथन दौड़
 

अशोकनगरDec 24, 2018 / 10:07 am

Arvind jain

गो संरक्षण के लिए मैराथन दौड़े सैकड़ों धावक

अशोकनगर. गोकुल समाज सेवा संस्थान द्वारा रविवार को गो संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया। मैराथन में लगभग ढ़ाई सैकड़ा धावकों ने भाग लिया। जिसकी शुरूआत सुबह आठ बजे से रामलीला मंच से नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला साहू एवं श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान के संरक्षक जितेंद्र कोठारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान धावकों ने अपना दमखम दिखया औेर नगर के प्रमुख मार्गांे से दौड़ते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज पर फिनिस लाइन तक पहुंचे।


मैराथन दौड़ पीटीआई प्रहलाद श्रीवास्तव, प्रशिक्षक मुकेश शर्मा, शिक्षक जितेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में हुई एवं प्रतिभागियों को भी चुना गया । इस दौरान मैराथन दौड़ में पुरुषों में प्रथम स्थान पर सत्येंद्र सेन रहे। द्वितीय आशीष रघुवंशी, तृतीय प्रदीप शाक्य रहे। वहीं युवतियों में प्रथम स्थान पर भावना सिंह ने बाजी मारी और प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर नैना पटेल, तृतीय पूजा कुशवाहा रही। कार्यक्रम के अंत में प्रथम स्थान पर रहे सत्येन्द्र सेन को सचिन चौधरी की ओर से 1100 रुपए एवं प्रथम स्थान पर रही भावना सिंह को अशोक जैन की ओर से 1100 रुपए पुरस्कार के रूप में दिए गए ।

कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्राचार्य केके शर्मा एवं एचओ डीकेएन झा, नीरज मनोरिया, रविंद्र दुबे श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान के जिला प्रभारी दीपक जैन , सत्यम मुद्गल, कपिल मनोरिया, पूर्व विधायक लड्डू राम कोरी , राजकुमार यादव नगेश्री, धर्मेंद्र रघुवंशी सावन , गिर्राज यादव, रंजीत यादव गुरु, रितेश जैन ,बुंदेल सिंह गुर्जर सहयोगी रहे। इस दौरान श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र दुबे, प्रदेश प्रभारी आनंद मोहन दुबे, जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, एवं महिला शक्ति से शीला जाटव, बकुल रानी त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Home / Ashoknagar / गो संरक्षण के लिए मैराथन दौड़े सैकड़ों धावक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.