यहां ढाकोनी जाने निकला, तालाब में मिला शव
कदवाया. ढाकोनी जाने का कहकर निकले एक ५५ बर्षीय व्यक्ति का शव ढाकोनी तालाब में पड़ा मिला। अजय पुत्र इलासराव मराठा ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा अशोकराव रविवार सुबह १० बजे ढाकोनी जाने का कहकर घर से निकले थे, लेकिन दोपहर २ बजे उन्हें सूचना मिली कि चाचा का शव ढाकोनी के तालाब मे ंपड़ा है। उन्होंने वहां जाकर देखा तो उनके चाचा का शव वहां पड़ा था। सूचना पर प्रधान आरक्षक दिनेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर शव का पीएम कराकर परिजनो को सौंप दिया और मर्ग कायम कर जांच में लिया।
कदवाया. ढाकोनी जाने का कहकर निकले एक ५५ बर्षीय व्यक्ति का शव ढाकोनी तालाब में पड़ा मिला। अजय पुत्र इलासराव मराठा ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा अशोकराव रविवार सुबह १० बजे ढाकोनी जाने का कहकर घर से निकले थे, लेकिन दोपहर २ बजे उन्हें सूचना मिली कि चाचा का शव ढाकोनी के तालाब मे ंपड़ा है। उन्होंने वहां जाकर देखा तो उनके चाचा का शव वहां पड़ा था। सूचना पर प्रधान आरक्षक दिनेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर शव का पीएम कराकर परिजनो को सौंप दिया और मर्ग कायम कर जांच में लिया।