शाढ़ौरा बन रहा फर्जीवाड़े व ठगी का अड्डा, जमीन मालिक बनकर किया अनुबंध व पांच लाख ठगे
नगऊखेड़ी गांव में अशोकनगर-गुना रोड की बेशकीमती जमीन को फर्जी तरीके से बेचे जाने का मामला उजागर हुआ था, इससे तहसीलदार विनीत गोयल ने इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराई थी।
अशोकनगर
Published: May 16, 2022 10:03:05 am
अशोकनगर /शाढौरा. क्षेत्र अब ठंगी एवं फर्जीवाड़े का अड्डा बनता नजर आ रहा है। जमीन का फर्जी तरीके से बेचे जाने का क्रम लगातार पांच से चल रहा है। दिसंबर-जनवरी में शाढौरा के नजदीक नगऊखेड़ी गांव में अशोकनगर-गुना रोड की बेशकीमती जमीन को फर्जी तरीके से बेचे जाने का मामला उजागर हुआ था, इससे तहसीलदार विनीत गोयल ने इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद मामला कछुआ चाल से चलता नजर आया और अपराधियों के हौसले बुलंद होते चले गए। वहीं चार दिन पहले एक मामला इसी गांव का गुना में सामने आने से ठग पुलिस की गिरफ्त में पहुंचा है। शाढौरा का राजाराम लहरी जो अनेकों बार लोगों को अपने नए नए तरीके से जाल मे फंसाता रहा है धीरे धीरे ठगी का दायरा भी बढ़ता चला गया। आज नया मामला और सामने आया है, जिसमें 4 माह पहले राजाराम लहरी ने दलाल बनकर अशोकनगर के दो व्यापारियों से 30 लाख रुपए मे नगऊखेडी की 5 बीघा जमीन बेचने का सौदा कराया था, जिसमें राजाराम ने शिवराम अहिरवार की जमीन बताते हुए सारे कागजात उनको दिखाएं और शिवराम को खरीदारों के सामने दिखाते हुए अनुबंध कराया, जिसमें ढाई लाख रुपए का चेक और ढाई लाख रुपए की नगदी राशि शिवराम अहिरवार के नाम दी गई। जब तीन माह बाद रजिस्ट्री का समय आया और उन्होंने फोन उठाना बंद किया तो आज अशोकनगर के वकील प्रमोद जैन और व्यापारी कमल जैन गाँव पहुंचे तो पता चला शिवराम ने कोई जमीन नहीं बेची है। किसी ने फर्जी शिवराम बनकर 5 लाख ठगे हैं। इस तरह से दलाल राजाराम ने फर्जी शिवराम को खड़ा करके जमीन का सौदा किया और 5 लाख रुपए की ठगी की। मामला सामने आया तो शाढौरा में इस बात की चर्चा है कि यह वर्षों से अपना यह गोरखधंधा चल रहा था, क्या प्रशासन पर इसकी कोई नकेल नहीं थी या इसकी चाल के आगे प्रशासन की धीमी पड़ती नजर दिखी। अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिस किस स्तर तक पहुंच कर ठगों को सजा दिला पायेगी। फर्जी कागजात बनाने में माहिर व्यक्ति कैसे कृषि भूमि की किताब बनाते हैं, कैसे नक़ली आधार कार्ड, खसरा खतौनी को नकली रूप में पेश करते हैं, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।

शाढ़ौरा बन रहा फर्जीवाड़े व ठगी का अड्डा, जमीन मालिक बनकर किया अनुबंध व पांच लाख ठगे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
