scriptवॉलीबाल में इलेक्ट्रीकल ने दी मैकेनिकल को शिकस्त, शतरंज में भी चले मोहरे | Students of engineering have shown talent | Patrika News

वॉलीबाल में इलेक्ट्रीकल ने दी मैकेनिकल को शिकस्त, शतरंज में भी चले मोहरे

locationअशोकनगरPublished: May 01, 2019 12:16:01 pm

Submitted by:

Arvind jain

इजीनियरिंग के छात्रों ने दिखाई खिलाड़ी प्रतिभा,- अच्छा प्रदर्शन करने वाला छात्र या छात्रा को बनाया जाएगा छात्र परिषद में क्रीड़ा सचिव।

news

वॉलीबाल में इलेक्ट्रीकल ने दी मैकेनिकल को शिकस्त, शतरंज में भी चले मोहरे

अशोकनगर. इंजीनियरिंग के छात्रों ने कॉलेज में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के टूर्नामेंट में अपनी खिलाड़ी प्रतिभा दिखाई। वॉलीबाल में इलेक्ट्रीकल ब्रांच ने मैकेनिकल को शिकस्त दी, तो वहीं खिलाड़ी छात्र अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को शतरंज में भी शह और मात देने के लिए मोहरे चलाते नजर आए। इससे दिनभर प्रतियोगिताओं का दौर जारी रहा। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रा का चयन छात्र परिषद में क्रीड़ा सचिव पद पर किया जाएगा।


शहर के पॉलीटेक्निक कॉलेज विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें इलेक्ट्रीकल और मैकेनिकल ब्रांच के बीच वॉलीबाल का फाइनल मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच हुए इस कड़े व रोचक मुकाबले में इलेक्ट्रीकल ब्रांच ने जीत दर्ज की। इलेक्ट्रीकल ब्रांच से रूप तिवारी, अजय प्रजापति, अभिषेक राजभर, दीपक शुक्ला, रंजीत परिहार, सूरज पाण्डेय आदि और मैकेनिकल ब्रांच से ऋतिक विश्वकर्मा, सोनू शर्मा, धमेंद्र अहिरवार आदि खिलाड़ी शामिल रहे।

 

निर्णायक मंडल में अनिल धकाते, रमेश मौर्य, आशु गुरहा और अंकुर सोनी रहे। प्रतियोगिताओं के दौरान प्राचार्य केएन झा, व्याख्याता मोनेश जैन, प्रिया मानोरिया, रूपल पुरोहित, प्रशांत रघुवंशी, नीतिशा चौरसिया सहित स्टाफ उपस्थित रहा।


शतरंज के साथ लॉन्ग जंप और गोला फैंक भी-
कॉलेज में छात्रों के बीच शतरंज प्रतियोगिता भी हुई। वहीं गोला फैंक और लॉन्ग जंप प्रतियोगिता भी हुई। गोला फेंक में मैकेनिकल ब्रांच के ऋतिक विश्वकर्मा और सिविल ब्रांच की पूजा कुशवाह प्रथम स्थान पर रहीं। लंबी कूल में इलेक्ट्रीकल ब्रांच के रंजीत परिहार और सिविल ब्रांच की पूजा कुशवाह प्रथम रहीं। शतरंज प्रतियोगिता में फाइनल मैच खेला जाना अभी बाकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो