scriptजिलेभर के सरकारी व निजी स्कूलों में मनाया शिक्षक दिवस, शिक्षकों का किया सम्मान | teachers day 2019 india: teachers were respected | Patrika News

जिलेभर के सरकारी व निजी स्कूलों में मनाया शिक्षक दिवस, शिक्षकों का किया सम्मान

locationअशोकनगरPublished: Sep 06, 2019 11:42:50 am

Submitted by:

Arvind jain

शिक्षक भविष्य का निर्माण करते है: विधायक-जिलेभर के सरकारी व निजी स्कूलों में मनाया शिक्षक दिवस, शिक्षकों का किया सम्मान

जिलेभर के सरकारी व निजी स्कूलों में मनाया शिक्षक दिवस, शिक्षकों का किया सम्मान

जिलेभर के सरकारी व निजी स्कूलों में मनाया शिक्षक दिवस, शिक्षकों का किया सम्मान

अशोकनगर। जिलेभर के स्कूलों में पूर्व राष्ट्रपति डा. राधाकृष्णन सर्वपल्ली का जन्मदिवस शिक्षक दिवस teachers day 2019 india के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल व कालेजों में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम डीईओ कार्यालय पर आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक जजपाल सिंह जज्जी शामिल हुए।


जीवन की सफलता की कुंजी शिक्षक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आत्म संतुष्टि जीवन की सफलता की कुंजी है। जीवन में जो भी काम करें उसकी संतुष्टि स्वंय के द्वारा की जाए। जिससे अपने द्वारा किये गये कार्यो का मूल्याकंन किया जा सके। शिक्षक हमारे राष्ट्र के निर्माता होते है। साथ ही शिक्षक भविष्य का निर्माण करते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीईओ एएन मिश्रा ने की। इस अवसर पर डीपीसी नीरज शुक्ला, बीईओ बीके बामोरिया तथा शिक्षक उपस्थित रहे।


शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान
विधायक ने कहा कि शिक्षकों का बच्चों को शिक्षा देकर उच्च पदों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान होता है। जिले में स्कूलों का चयन कर माडल स्कूल के रूप में विकसित कर सर्वसुविधायुक्त बनाया जायेगा। साथ ही उत्कृष्ट शिक्षा के लिए उत्कृष्ट शिक्षकों की पदस्थापना इन स्कूलों में की जायेगी। इस क्रम में जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को लिया गया है।

 

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को विधायक द्वारा शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विकासखण्ड अशोकनगर के शिक्षक रोहित रघुवंशी, घूमन चिडार, मुन्नालाल कलावत, खेमराज पाल, तथा शांता कुजूर, इसी प्रकार विकासखण्ड मुंगावली के शिक्षक जितेन्द्र सिंह दांगी, रामसिंह चौहान, नत्थू सिंह विश्वकर्मा, ममता चौबे एवं पुष्पकला पटले, विकासखण्ड ईसागढ के शिक्षक जयपाल यादव, देवीलाल बिजोले, रामलखन सेन, नंदलाल ग्वाल एवं संजय कुमार जैन, विकासखण्ड चंदेरी के शिक्षक दीपक कुमार जैन, विजय सिंह लोधा, अब्दुल करीम खान, सविनय बजाज एवं अर्चना कस्तवार को सम्मानित किया गया।

 

रजत प्रमाण पत्र दिए गए है
इस दौरान दक्षता उन्नयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय जिन्हें 75 प्रतिशत व 60 प्रतिशत अंक मिले उन्हें सिल्वर एवं रजत प्रमाण पत्र दिए गए है। कार्यक्रम का संचालन एपीसी बलवीर बुन्देला ने किया। आभार प्रदर्शन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एसपी नाना ने किया। पछार क्लब द्वारा रिटायर्ड शिक्षकों के घर-घर जाकर सम्मान किया गया। इस दौरान उन्होंने रिटायर्ड प्रो. एसएन सक्सेना व महेन्द्र रघुवंशी श्रीफल भेंटकर फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।

 

शिक्षकों का सम्मान किया
अनंत इंस्टीट्यूट बिजनेस स्टडीज कालेज में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमेन रंजीत धाकरे रहे। उन्होंने बताया कि शिक्षक जितना बाहर से कठोर होता है उतना ही अंदर से कमजोर होता है, क्योंकि वह जो डांट फ टकार आपको लगाता है वह आपके भविष्य निर्माण के लिए ही करता है जिससे आप अपने जीवन में उन्नति कर सको और देश व माता पिता का नाम रोशन कर सको।


ईमान्दारी से बच्चों को पढ़ायें
सहेली महिला मंडल द्वारा महिला शिक्षकों को माला पहनाकर व श्रीफल भेंटकर सम्मान कर अशीर्वाद लिया। मंडल की अध्यक्ष नैना बताया कि हम हमारे शहर मे अब आज से एक अभियान चलायेंगे और हर स्कूल में शिक्षक समय से स्कूल पहुंचे तथा ईमान्दारी से बच्चों को पढ़ायें।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए
मुस्कान पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान संचालक नितिन राठौर, प्राचार्य एंटोनी जोस, मैनेजर अशोक सेन, संजय जाट ने मां सरस्वती व डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर तिलक कर माल्यार्पण किया। लायनेस क्लब ने मंगल पैलेस में शिक्षको का सम्मान किया तथा क्लब की अध्यक्ष जमुना अग्रवाल ने गुरूओं की कृतज्ञता पर प्रकाश डाला तथा हनुमान स्कूल प्राचार्य प्रभा तिवारी, रजनी अग्रवाल तथा शशि जैन का सम्मान किया।


कविता व कहानी प्रस्तुत की गई
स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के एकल नृत्य, समूह नृत्य, गीत कविता व कहानी प्रस्तुत की गई तथा प्राचार्य महेश कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को शिक्षकों का महत्व बताया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पठार पर आचार्य सम्मान समारोह रखा गया। इस दौरान प्राचार्य मुकुट विहारी शर्मा, प्राधानाचार्य महेश कुमार वर्मा, प्राचार्य रघुवीर श्रीवास तथा समिति अध्यक्ष रामवीर सिंह रघुवंशी, डा. सुषमा गोयल उपस्थित रहे। एंजल इंग्लिश स्कूल में शिक्षक दिवस पर बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुमार ओझा द्वारा की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो