scriptपारा 43 डिग्री: स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचने जारी किया सुझाव, घर जाने धूप में तप रहे स्कूली बच्चे | Temperature | Patrika News

पारा 43 डिग्री: स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचने जारी किया सुझाव, घर जाने धूप में तप रहे स्कूली बच्चे

locationअशोकनगरPublished: Apr 24, 2019 12:40:18 pm

Submitted by:

Arvind jain

भीषण गर्मी के बीच स्कूल बने छात्रों की समस्या, छुट्टी के बाद घर जाने सूरज की तपन से परेशान छात्र-छात्राएं।

delhi weather

दिल्ली एनसीआर में गर्मी छुड़ाएगी पसीना, तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि

अशोकनगर. राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं से जहां दिनभर तेज गर्म हवाएं चल रही हैं और तापमान भी बढ़कर 43 डिग्री पर पहुंच गया है। इससे स्वास्थ्य विभाग ने धूप और लू से बचने का सुझाव जारी किया है। लेकिन सूरज की तीखी तपन और गर्म हवाओं के बीच स्कूली बच्चों को स्कूल से घर जाना पड़ रहा है। इससे बच्चों को लू लगने की आशंका बनी रहती है।
मंगलवार को दिन में जब तापमान 43 डिग्री सेल्सियस था और तेज गर्म हवाएं चल रही थीं।

 

ऐसे में स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे चिलचिलाती धूप में परिजनों के आने का इंतजार कर रहे थे, तो वहीं कई बच्चे सिर को रूमालों से ढंककर पैदल ही जाते दिखे। छोटे बच्चों को परिजन लेने आए तो बाईक की गर्म हो चुकी सीट को पानी डालकर ठंडा करने के बाद ही अभिभावक ने बच्चे को बिठाया। तो वहीं कई अभिभावक बच्चों को तौलियों में ढंककर बाइक से घर ले जाते दिखे। यह सिर्फ एक दिन की बात नहीं, बल्कि रोजाना ही भीषण गर्मी और तेज धूप के बीच ऐसे ही हालात रहते हैं। इससे बच्चों को लू लगने का डर बना रहता है।

गर्मी से बचने स्वास्थ्य विभाग की सलाह-
– आवश्यक न हो तो बेवजर धूप में न निकलें। धतरी का प्रयोग करें और संभव हो तो धूप चश्मा का प्रयोग करें।
– तौलिया, गमछा, स्कार्फ से सिर तथा चेहरे को ढंककर ही निकलें, बुखार या लू लगने से पर जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।
– दिनभर में तीन से चार लीटर पानी अवश्य पिएं। ओआरएस घोल का उपयोग करें, नींबू पानी, छाछ और फलों का रस पिएं।
– लू गले व्यक्ति को छांव में लिटा दें और उसके तंग पकड़ों को ढ़ीला कर दें। ठंडे गीले कपड़े से शरीर पौंछे या ठंडे पानी नहलाएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो