अशोकनगर

नकल न हो सके इसलिए खिड़कियां बंद कीं, तो छात्रों को अंधेरे कक्ष में देना पड़ी परीक्षा

दसवी की परीक्षा का मामला,नकल न हो सके इसलिए खिड़कियां बंद कीं, तो छात्रों को अंधेरे कक्ष में देना पड़ी परीक्षा

अशोकनगरMar 10, 2019 / 04:02 pm

Arvind jain

CG Board Exam : 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में पहले दिन 57 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

अशोकनगर. विभाग ने परीक्षा केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था तो कर दी, लेकिन उजाले पर कोई ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं नकल के डर से खिड़कियां भी बंद कर दी गईं, इससे शहर में ही छात्र अंधेरे में बैठकर प्रश्न पत्र हल करते नजर आए। इससे परीक्षा के दौरान छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन विभाग इस पर कोई ध्यान नहंी दे रहा है।
मामला शहर के हनुमान विद्यालय के परीक्षा केंद्र का है।

शुक्रवार को दसवी कक्षा की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी। परीक्षा कक्ष की खिड़कियां गली में खुलती हैं, इससे किसी भी तरह की नकल की आशंका को देखते हुए कक्ष की खिड़कियां तो बंद कर दी गईं। वहीं परीक्षा कक्ष में उजाले की कोई व्यवस्था नहीं की गई। खिड़कियां बंद हो जाने से परीक्षा कक्ष में अंधेरा छा गया, हालांकि दूसरे तरफ की खिड़कियां खोलकर कमरे में उजाला करने का तो प्रयास किया, लेकिन सभी छात्रों तक उजाला नहीं हो सका। नतीजतन छात्रों को अंधेरे में बैठकर प्रश्नपत्र हल करना पड़ा। इससे छात्रों ने नाराजगी जताई और कहा कि उजाला न होने की वजह से परीक्षा के दौरान उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

764 छात्र रहे अनुपस्थित-
सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में शुक्रवार को 12 हजार 761 छात्र-छात्राओं को शामिल होना था। जिनमें से जिलेभर के 41 परीक्षा केंद्रों पर 11 हजार 997 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए और इस परीक्षा में 764 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। वहीं दसवी की परीक्षा में पहले ही पेपर में 813 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे थे। हालांकि इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के परीक्षा से अनुपस्थित रहने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

Home / Ashoknagar / नकल न हो सके इसलिए खिड़कियां बंद कीं, तो छात्रों को अंधेरे कक्ष में देना पड़ी परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.