यहां
रात में डांस करने पर हुआ झगड़ा, सुबह सिगरेट पिलाने के बहाने मारपीट
अशोकनगर. बारात में नाचने को लेकर हुए विवाद में पांच लोगों ने एक की जमकर मारपीट की। रात में दो लोगों को नाचने को लेकर झगड़ा हुआ, तो सुबह दोनों में सुलह हो गई और जिनमें से एक सिगरेट पिलाने की कहकर दूसरे को गांव से बाहर ले गया, जहां उसके साथ मारपीट की।
मामला केशलोन गांव का है। इमझरा निवासी रामवीर जाटव अपने चचेरे भाई की बारात में आया था, बारात में जो जीप वह किराए से लाए थे उसका चालक गांव का ही सतीश कोरी था। बारात में नाचने पर रामवीर व सतीश में विवाद हो गया, सुबह पांच बजे सतीश ने रामवीर से माफी मांगी, कहा कि चल बाहर सिगरेट पिलाता हूं और उसे गांव से बाहर ले गया। रामवीर का आरोप है कि गांव से बाहर ले जाकर सतीश व उसके चार दोस्तों लाठी व लोहे के पाइप से पीटा। इस घटना में रामवीर के सिर व हाथ-पैर में चोट आई हैं, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रात में डांस करने पर हुआ झगड़ा, सुबह सिगरेट पिलाने के बहाने मारपीट
अशोकनगर. बारात में नाचने को लेकर हुए विवाद में पांच लोगों ने एक की जमकर मारपीट की। रात में दो लोगों को नाचने को लेकर झगड़ा हुआ, तो सुबह दोनों में सुलह हो गई और जिनमें से एक सिगरेट पिलाने की कहकर दूसरे को गांव से बाहर ले गया, जहां उसके साथ मारपीट की।
मामला केशलोन गांव का है। इमझरा निवासी रामवीर जाटव अपने चचेरे भाई की बारात में आया था, बारात में जो जीप वह किराए से लाए थे उसका चालक गांव का ही सतीश कोरी था। बारात में नाचने पर रामवीर व सतीश में विवाद हो गया, सुबह पांच बजे सतीश ने रामवीर से माफी मांगी, कहा कि चल बाहर सिगरेट पिलाता हूं और उसे गांव से बाहर ले गया। रामवीर का आरोप है कि गांव से बाहर ले जाकर सतीश व उसके चार दोस्तों लाठी व लोहे के पाइप से पीटा। इस घटना में रामवीर के सिर व हाथ-पैर में चोट आई हैं, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।