कचरे से लबालब शहर के नाले चौक, बारिश में सड़कों व गलियों में भरेगा गंदा पानी
यह कैसी तैयारियां: दो सप्ताह में मानसून का अनुमान, समय रहते ध्यान नहीं दिया तो बढ़ेगी परेशानी।
अशोकनगर
Published: June 05, 2022 09:50:29 pm
अशोकनगर. दो सप्ताह में मानसून आने का अनुमान है, लेकिन बारिश पूर्व की तैयारियां न होने से शहर के नाले पूरी तरह से कचरे से लबालब होकर चौक हो चुके हैं। यदि समय रहते सफाई नहीं की गई तो बारिश का पानी नहीं निकल पाएगा और गंदा पानी व कचरा शहर की सड़कों व गलियों में बहेगा। जो शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण बनेंगे।
नाले चौक रहने से शहर में हर बार पहली बारिश में नालों का कचरा सड़कों व गलियों में बहने लगता है, साथ ही पानी निकासी न होने से गंदा पानी घरों में भरने लगता है। लेकिन इस बार भी शहर के इन नालों को साफ कराने के लिए बारिश पूर्व तैयारियां नहीं की गई हैं। इससे गंदगी व कचरे से लबालब यह नाले बारिश पूर्व तैयारियों की हकीकत बयां करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस ओर न तो नगरपालिका का कोई ध्यान है और न हीं प्रशासन का। नतीजतन इस बार भी बारिश के मौसम में नालों का कचरा शहर की परेशानी बनेगा।
बड़ा सवाल: क्या बारिश के भरोसे नालों की सफाई-
पहली बारिश में हर साल यह समस्या होती है और हर बार ही निर्णय लिया जाता है कि अगली बार से बारिश पूर्व सफाई कराई जाती है। लेकिन गर्मी के मौसम में बारिश पूर्व तैयारियों पर ध्यान नहीं दिया जाता है। इससे दो-तीन तेज बारिशों का पानी ही इन नालों को साफ कर पाता है। इससे शहरवासियों का सवाल है कि क्या नालों की सफाई की जिम्मेदारी तेज बारिश के भरोसे है। जबकि गर्मी में नाले सडऩे से तेज बदबू व मच्छरों की समस्या से लोग परेशान हैं।
तीन मुख्य नालों से जानें शहर की बारिश पूर्व तैयारी की हकीकत-
1. डिस्पोजल-पॉलीथिन व कचरे से चौक हो चुका नाला-
तुलसी सरोवर से निकली नहर का इस्तेमाल बंद हो गया तो यह नाले में तब्दील हो गई। जिसमें डिस्पोजल, पॉलिथिन व कचरा भरा हुआ है और यह नाला पूरी तरह चौक हो गया है, अभी भी कचरा फैंकने का काम जारी है। सफाई न होने से बारिश का नहीं निकल पाता और नहर कॉलोनी में घरों की दीवारों व दरवाजों तक गंदा पानी भर जाता है। सफाई नहीं हुई तो इस बार भी घरों में गंदा पानी भरेगा।
2. 12 फिट चौड़ा नाला, लेकिन कचरे से हो चुका है चौक-
टीवी टावर के पास पटेल पार्क के पीछे स्थित 12 फिट चौंडे नाले में गांधी पार्क, इंदिरा पार्क व मुख्य बाजार सहित आधे शहर के नाले मिलते हैं। जो पूरी तरह से गंदगी से भरा हुआ है और चौक हो चुका है। यदि समय रहते सफाई नहीं हुई तो पानी निकासी नहीं हो पाएगी और पहली बारिश में शहर में पूरा कचरा, सड़कों व गलियों में बहेगा। इसमें मिलने वाला अंडरग्राउंड नाला भी परेशानी बनेगा।
3. नाले में पेड़ अड़े, निकासी नहीं घरों में भरेगा गंदा पानी-
तूमेन रोड स्थित गंदा नाला, जिससे सटकर बस्ती बसी हुई है जहां सैंकड़ों मकान हैं। नाला कचरे से भरा हुआ है और इसमें कई टूटे हुए पेड़ भी पड़े हुए हैं। इससे बारिश में पानी की निकासी नहीं हो पाएगी और नाले का गंदा पानी बस्ती में घरों में भर जाएगा, पिछले सालों में भी हर साल यहां घरों में नाले का पानी भर चुका है, इससे बारिश में लोगों को गृहस्थी का सामान भी बचा पाना मुश्किल होता है।
यह भी हालात-
- आजाद मोहल्ला व रेलवे लाइन के बीच स्थित नाला भी कचरे से लबालब होकर लोगों की परेशानी बना हुआ है, लोगों का कहना है कि गंदा पानी घरों में भरेगा।
- माता मंदिर रोड दुबे लॉज के आगे से निकले नाले की भी सफाई नहीं हुई है, जबकि यहां हर साल गंदा पानी बारिश में लोगों के घरों में भरकर परेशानी बनता है।
- शहर के तीन नाले इस बार भी तुलसी सरोवर में मिलेंगे, इन्हें डायवर्ट करने बड़े नाले का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन यह निर्माण अभी पूर्ण नहीं हो पाया है।

कचरे से लबालब शहर के नाले चौक, बारिश में सड़कों व गलियों में भरेगा गंदा पानी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
