scriptप्रभारी मंत्री ने परेड की सलामी लेकर किया ध्वजारोहण, | The Republic Day | Patrika News

प्रभारी मंत्री ने परेड की सलामी लेकर किया ध्वजारोहण,

locationअशोकनगरPublished: Jan 28, 2019 10:44:53 am

Submitted by:

Arvind jain

देशभक्ति के तरानो पर गंजा जिला हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस-प्रभारी मंत्री ने परेड की सलामी लेकर किया ध्वजारोहण, बच्चों ने किया पीटी का प्रदर्शन, योजनाओं की निकाली झांकियां

news

प्रभारी मंत्री ने परेड की सलामी लेकर किया ध्वजारोहण,


अशोकनगर. जिलेभर में राष्ट्रीय पर्व ७०वां गणतंत्र दिवस उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मप्र शासक के श्रम व जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने ध्वजारोहण किया और कलेक्टर डा. मंजू शर्मा व एसपी पंकज कुमावत के साथ परेड की सलामी ली। राष्ट्रगान के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत और समूह नृत्य प्रस्तुत किये। साथ ही जगह-जगह दिनभर देशभक्ति गीत गूंजते रहे।
समारोह में परेड कमाण्डर नीतिका श्रीवास्तव के नेतृत्व में परेड की टुकडिय़ां द्वारा भव्य एवं आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। परेड की टुकडिय़ां एक-एक करके मंच के सामने से गुजरती हुई निकली। मार्च पास्ट में एसएएफ जिला पुलिस बल, होमगार्ड, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वर्धमान विद्यालय गाइड दल, वर्धमान विद्यालय स्काउट दल, उत्कृष्ट उमा विद्यालय, राव माधव हायरसेकेण्ड्री स्कूल के गाइड-स्काउट दल, महिला एवं बाल विकास विभाग का शौर्या दल तथा राजस्व विभाग का कोटवार दल के साथ-साथ सरस्वती विद्या मंदिर, सेंट थॉमस हायर सेकेण्ड्री स्कूल के बैण्ड दल ने भाग लिया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड के सभी कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा रंगबिरंगे गुब्बारे खुले गगन में छोड़े गए तथा 12 विद्यालयों के 600 बच्चों ने एक लय पर 16 मुद्राओं में सामूहिक आकर्षक पीटी का प्रदर्शन कर अनुशासन को रेखांकित किया।
योजनाओं पर आधारित झांकियां प्रदर्शित
समारोह में 12 विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं को प्रदर्शित करती हुई झांकियां निकाली गई। कृषि विभाग द्वारा जय किसान ऋ ण माफ ी, जिला पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा जल संरक्षण, जनजातीय कार्य द्वारा परिवर्तन का आधार, सामाजिक न्याय द्वारा कन्या विवाह योजना, पशुपालन द्वारा गोपाल पुरस्कार योजना, जिला हथकरघा द्वारा चंदेरी साडी, वन विभाग द्वारा वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण, महिला एवं बाल विकास द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ, नगरपालिका द्वारा समग्र स्वच्छता, उद्यानिकी द्वारा प्याज भण्डारण एवं उद्यानिकी फ सलों से आमदनी तथा लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा मीजल्स रूबेला पर आधारित झांकियां निकाली गईं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी मनमोहक प्रस्तुतियां
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा अनेकता में एकता पर आधारित सामूहिक ऩृत्य वंदे मातरम स्वामी विवेकानंद हायर सेकेण्ड्री स्कूल द्वारा पर्यावरण बचाओ, शासकीय उच्च मावि नारायणपुर के बच्चों द्वारा रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान पर आधारित नृत्य नाटिका, शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ, तारा सदन सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के बच्चों द्वारा तिरंगे का सम्मान रखना है तथा वर्धमान हायर सेकेण्ड्री विद्यालय के बच्चों द्वारा भारत हमको जान से प्यारा है।
प्रभारी मंत्री ने बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने ग्राम आंवरी माफी के शासकीय व माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस के विशेष भोज में शामिल हुए तथा बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनके साथ विधायक जजपाल सिंह जज्जी तथा कलेक्टर डा. मंजू शर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
जैन पंचायत ने सुभाषगंज मंदिर प्रांगण में किया ध्वजारोहण
सुभाषगंज में श्री दिगंबर जैन पंचायत के तत्वावधान में जैन एकता संघ व विद्या नवयुवक मंडल द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहांं मुख्य अतिथि के रूप में जैन पंचायत के अध्यक्ष रमेश चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान जैन एकता संघ के संरक्षक डा. डीके जैन, संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र रोकडिय़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष जयकुमार सिंघई उपस्थित रहे।
लायनेस क्लब ने बांटे गर्म कंबल
लायनेस क्लब द्वारा गांधी पार्क पर स्थित गांधीजी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया। इस दौरान सदस्यों द्वारा देशभक्ति गीत गाये। इस अवसर पर जमुना अग्रवाल के द्वारा गरीब बस्ती पठार मे जाकर 51 कम्बल वितरित किए गए जो कि इस ठंड मे गरीबों को अति आवश्यक रूप से जरूरी है और स्वच्छ भारत के तहत पेम्पलेट वितरित किये।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने किया झंडा वंदन
ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा भी गांधी पार्क पर झंडा वंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरिओम नायक ने किया। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष मनोज शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। तत्पश्चात कांग्रेस कार्यकताओं ने इंदिरा पार्क पहुंचकर जिलाध्यक्ष कन्हैयाराम लोधी द्वारा झंडा वंदन किया।
ब्लूचिप व सरस्वती स्कूल में हुए आयोजन

ब्लूचिप पब्लिक स्कूल में राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्र्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद एसएन सक्सेना शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. केएन झा ने की। इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित नाटक, नृत्य, कविताएं व गीत पस्तुत किये। स्कूल संचालक दिलीप ङ्क्षसह रघुवंशी व प्राचार्य मनीषा रघुवंशी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह दिये गए।
सरस्वती स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरवंश जुनेजा रहे इस दौरान समिति अध्यक्ष रामवीर ङ्क्षसह रघुवंशी, नेमीचंद साहू, नितिन सेन व अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिसमें नृत्य, देषभक्ति गीत , नाटक, भाषण आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । इस बार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य थीम हमारी बेटियों पर रही जिसमें यह संदेश दिया गया कि बेटियां समाज का अभिन्न अंग होती है उन्हें भी बेटों के समान षिक्षा प्राप्त करने एवं स्वतंत्रता का अधिकार है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो