अशोकनगर

छह साल से पूर्व सरपंच के घर में भगतसिंह व राजगुरु की प्रतिमाएं, अब तक नहीं मिल सकी जगह

सड़क निर्माण के दौरान हटाई थीं शहीदों की प्रतिमाएं, – दर्जनों ज्ञापन और सामाजिक संगठनों की मांगों के बावजूद भी प्रशासन अब तक नहीं करा सका प्रतिमाओं को फिर से स्थापित।

अशोकनगरMar 24, 2019 / 02:54 pm

Arvind jain

छह साल से पूर्व सरपंच के घर में भगतसिंह व राजगुरु की प्रतिमाएं, अब तक नहीं मिल सकी जगह

अशोकनगर. छह साल पहले सड़क निर्माण के दौरान शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमाओं को हटा तो दिया, लेकिन अब तक उन्हें फिर से स्थापित नहीं किया जा सका है। नतीजतन शहीदों की यह प्रतिमाएं पूर्व सरपंच के घर पर रखी हुई हैं, हर साल ही शहीद दिवस पर समाजसेवी संगठन पूर्व सरपंच के घर पर पहुंचकर शहीदों को माल्यार्पण करते हैं।
शहर में शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमाओं को त्रिदेव मंदिर के पास स्थापित कराया गया था, लेकिन अशोकनगर-विदिशा मार्ग के निर्माण के दौरान 2013 में इन मूर्तियों को हटाकर त्रिदेव मंदिर परिसर में रख दिया गया था।

प्रतिमाओं को धूल में सना देखाकर पूर्व सरपंच राजेंद्रसिंह ने दो साल बाद मंदिर से उठाकर प्रतिमाओं को अपने घर पर रख लिया। बाद में इन प्रतिमाओं को स्थापित कराने कई सामाजिक संगठनों और संस्थाओं ने दर्जनों बार प्रशासन को ज्ञापन दिया, लेकिन छह साल बीत जाने के बाद भी शहीदों को इन प्रतिमाओं को शहर में स्थापित करने के लिए कोई जगह तक नहीं मिल सकी। नतीजतन प्रतिमाएं पूर्व सरपंच के घर पर ही रखी हुई हैं।

वहीं पहुंचकर युवाओं ने किया शहीदों को नमन-
शहीद दिवस के अवसर पर सामाजिक संगठनों और संस्थाओं के कार्यकर्ताओं व शहर के युवाओं ने पूर्व सरपंच के घर पर पहुंचकर प्रतिमाओं को माल्यार्पण किया और शहीदों को नमन किया। युवाओं का कहना है कि पिछले साल गोकुल सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमाओं को फिर से स्थापित करने की तैयारी कर ली थी, लेकिन पुलिस ने प्रतिमाओं को जब्त कर लिया था, हालांकि बाद में फिर से प्रतिमाएं पूर्व सरपंच को सौंप दी गई थीं। जहां पर युवाओं ने एक बार फिर से मूर्तियों को स्थापित करने की गुहार प्रशासन से लगाई।

Home / Ashoknagar / छह साल से पूर्व सरपंच के घर में भगतसिंह व राजगुरु की प्रतिमाएं, अब तक नहीं मिल सकी जगह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.