scriptइस बार तालाब में भगवान को नहीं कराएंगे जलविहार | This time, water will not make God water in the pond | Patrika News

इस बार तालाब में भगवान को नहीं कराएंगे जलविहार

locationअशोकनगरPublished: Sep 17, 2018 12:01:13 pm

Submitted by:

Krishna singh

पुजारी संघ ने लिया निर्णय, मंदिर से गंगाजल लाकर भगवान पर करेंगे छिड़काव

ashoknagar news

police

अशोकनगर. विमानोत्सव को मात्र तीन दिन ही शेष बचे हैं, ऐसे में नालों से गंदे हो चुके तुलसी सरोवर के पानी को देखकर पुजारी संघ ने निर्णय लिया है कि वह इस बार तालाब में भगवान को जल विहार नहीं कराएंगे। बल्कि मंदिरों से गंगाजल लाकर हैण्डपंप का पानी छिड़कर परंपरा पूरी करेंगे। वहीं प्रशासन को चेतावनी दी है कि बार-बार शिकायतों के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया, यदि अगले साल तक व्यवस्था नहीं सुधारी तो गांधी पार्क पर कुंड बनाकर भगवान को जल विहार कराया जाएगा।
पुजारी संघ रविवार को तुलसी सरोवर पहुंचा, जहां पर उन्होंने पानी में से कचरा निकालकर तालाब के गंदे हो चुके पानी की हकीकत दिखाई और करीब 20 मिनिट तक सांकेतिक रूप से तालाब की सफाई भी की। साथ ही तालाब से कचरा निकालकर बाहर फैंका। पुजारी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र पाराशर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से प्रशासन को तालाब के गंदे पानी की समस्या बता रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इससे इस बार यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान संगठन के महंत रत्नानंदजी महाराज, संत सेवाबालकृष्ण महाराज, अनिल शर्मा, सूर्यप्रकाश शर्मा, अनिल पाठक, भोला पंडा और दुर्गेश भार्गव सहित कई सदस्य मौजूद थे।
कब देगा प्रशासन ध्यान
पुजारियों का कहना है कि पता नहीं प्रशासन इस गंदे पानी की सफाई करवाया। पानी गंदा होने के कारण लोगों ने इस पानी से पूजा करना बंद कर दिया हैं।

सुरक्षा इंंतजाम कराने कोतवाली पहुंचा संगठन
विमानोत्सव के दौरान विमानों में प्रसाद के लिए या अन्य सामान के लिए होने वाली झीनाझपटी की समस्या बताने के लिए पुजारी संघ सिटी कोतवाली पहुंचा। जहां पर उन्होंने कोतवाली प्रभारी को समस्या बताई। इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि विमानों के साथ समितियां अपने वालंटियर भी रखें, ताकि वह विमान के पास मौजूद रहें। वहीं पुलिस टीम भी विमानों के साथ मौजूद रहने का कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो