ये है मामला
अशोकनगर में हुए इस पूरे मामले के आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से छात्रा से दोस्ती की और फिर उसे जन्मदिन की पार्टी में बुलाकर उसके साथ फोटो खींचे। जिसके बाद में छात्रा को ब्लैकमेल कर आईफोन खरीदने 80 हजार रुपए लिए। अब आरोपी उस छात्रा को फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है।
मामला शहर का है। 10वीं की छात्रा से दो बार में 95 हजार रुपए वसूलने के बाद भी आरोपी उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। साथ ही स्कूल जाते समय और घर के पास तक उसका पीछा किया और परेशान किया। इससे परेशान होकर छात्रा ने परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन उसे महिला थाने लेकर पहुंचे।
छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तनु त्यागी के खिलाफ छेड़छाड़, पॉस्को एक्ट और आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस के मुताबिक छात्रा ने बताया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से उससे दोस्ती की। आरोपी ने अपने जन्मदिन की पार्टी के लिए छात्रा से 15 हजार रुपए लिए, जिसमें छात्रा को भी बुलाया।
- अनीता भिलाला, थाना प्रभारी महिला थाना अशोकनगर