मामला ईसागढ़ थाना क्षेत्र के खमखेड़ी चक्क में मंगलवार-बुधवार रात करीब 2 बजे का है। 65 वर्षीय गुरचरणङ्क्षसह पुत्र जस्सा ङ्क्षसह का कहना है कि रात 10 बजे पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था। गुरचरणङ्क्षसह ने बताया कि वह घर के बाहर सो रहे थे। रात दो बजे कुत्ते भौंकने की आवाज से नींद खुली और टॉर्च जलाकर देखा तो एक बाइक दिखी जो मकान के पीछे जाकर रुकी। पास जाकर देखा तो तीन नकाबपोश थे, इनमें से एक लाल शर्ट व हाथों में दस्ताने पहने हुए था। एक ने कनपटी पर बंदूक अड़ा ली और दूसरे व्यक्ति के हाथ में भी पिस्तौल थी। उसे दूर ले जाकर बैठाया और दो लोग घर में घुसे व सामान ले आए। बाइक से भाग गए।
गायब मिला पूरा सामान गुरचरणङ्क्षसह ने बताया कि परिवार के लोग सो रहे थे और जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था। घर से डकैत 25 तोला सोने के आभूषण, 1.20 लाख रुपए नकदी व दो अटेची ले गए। जिनमें ट्रैक्टरों के रजिस्ट्रेशन, जीप-बाइक का रजिस्ट्रेशन, 50 कारतूस व कारतूस वाली माला, आधार कार्ड व मां के इलाज के कागज रखे हुए थे। सूचना पर पुलिस पहुंची और सुबह एसडीओपी सुजीतङ्क्षसह, डॉग स्क्वॉड, एफएसएल अधिकारी पहुंचे और जांच की।
लूट से क्षेत्र में अफरातफरी, भय का माहौल खमखेड़ीचक्क में हुई लूट की वारदात से गांव व आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई है और लोगों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि नकाबपोश लुटेरों ने बंदूक की नौक पर बेखौफ होकर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि कुछ क्लू मिले हैं और फरियादी ने निशानदेही भी दी है। इससे जल्द ही डकैतों को ट्रेस कर लिया जाएगा। साथ ही जांच के लिए पुलिस टीम भी गठित कर दी है।
पड़ताल जारी है शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। फरियादी ने 25 तोला सोना व 1.20 लाख रुपए नकदी जाना बताया है। मामले की जांच की जा रही है और पुलिस टीम भी गठित की है। हमें कुछ क्लू मिले हैं, साथ ही फरियादी ने निशानदेही ही बताई है। जिनके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
सुजीतङ्क्षसह, एसडीओपी