scriptTrain speed will increase on Bina-Guna rail section | 27 किमी ट्रेक पर अब सरपट दौड़ेगी ट्रेन, रफ्तार बढ़ने से बचेगा समय | Patrika News

27 किमी ट्रेक पर अब सरपट दौड़ेगी ट्रेन, रफ्तार बढ़ने से बचेगा समय

locationअशोकनगरPublished: Jan 17, 2023 01:00:35 pm

Submitted by:

deepak deewan

बीना-गुना रेल खंड पर डबल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही जल्द शुरू होगी. यहां ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ाई जाएगी जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी. बताया जा रहा है कि 27 किमी ट्रेक पर रफ्तार बढ़ने से ट्रेन सरपट दौड़ेगी.

train_17jan.png
27 किमी ट्रेक पर रफ्तार बढ़ने से ट्रेन सरपट दौड़ेगी

अशोकनगर. बीना-गुना रेल खंड पर डबल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही जल्द शुरू होगी. यहां ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ाई जाएगी जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी. बताया जा रहा है कि 27 किमी ट्रेक पर रफ्तार बढ़ने से ट्रेन सरपट दौड़ेगी.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.