अशोकनगरPublished: Mar 14, 2023 01:55:31 pm
deepak deewan
नृत्यांगनाओं का टेस्ट कराना पड़ा भारी, स्वास्थ्य विभाग ने सीएमएचओ को जिले से हटाकर भोपाल संचालनालय भेजा
अशोकनगर. विख्यात करीला मेले में राई डांस की परंपरा है। यहां आईं नाचनेवाली महिलाओं को पूरे सम्मान से देखा जाता है पर एक अफसर ने ऐसी महिलाओं का एचआइवी टेस्ट करा डाला। हालांकि इन नृत्यांगनाओं का एचआइवी टेस्ट कराना उनको भारी पड़ गया।