scripttwo died due to drowning in ashoknagar | गहरी खाई में रस्सी बांधकर नहा रहे थे 8 लोग, टूटने से दो की मौत | Patrika News

गहरी खाई में रस्सी बांधकर नहा रहे थे 8 लोग, टूटने से दो की मौत

locationअशोकनगरPublished: Sep 26, 2022 02:20:26 pm

Submitted by:

deepak deewan

दो घरों के चिराग बुझे

 

 

ashoknagar.png

अशोकनगर. जिले में दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में दो घरों के चिराग बुझ गए. जानकारी के अनुसार ये दोनों गहरी खाई में रस्सी बांधकर नहा रहे थे तभी अचानक रस्सी टूट गई. इससे दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. यहां 8 लोग नहा रहे थे. पुलिस ने शव बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिए. किशोरों की मौत पर हर कोई गमगीन नजर आ रहा है.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.