निकाय चुनाव: शहर में रोचक रहेगा चुनाव, समधी-समधन के बीच मुकाबला, तो मां-बेटे भी चुनाव मैदान में
शहर में इस बार नगरपालिका चुनाव रोचक होगा। जहां समधी-समधन एक ही वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं, जो चुनाव में एक-दूसरे के विरोध में प्रत्याशी हैं
अशोकनगर
Published: June 26, 2022 09:42:11 pm
अशोकनगर. शहर में इस बार नगरपालिका चुनाव रोचक होगा। जहां समधी-समधन एक ही वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं, जो चुनाव में एक-दूसरे के विरोध में प्रत्याशी हैं। इससे इस वार्ड में मुकाबला रोचक रहेगा। तो वहीं पार्षद बनकर नगर सरकार का हिस्सा बनने मां-बेटे भी चुनाव मैदान में हैं।
शहर के वार्ड क्रमांक 11 से पूर्व प्रभारी सीएमओ शमशाद पठान की पत्नी नाजमा बानो भाजपा प्रत्याशी हैं तो इसी वार्ड से वाहिद पटेल चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हैं। वाहिद पटेल पूर्व पार्षद हैं और वाहिद पटेल व नाजमा बानो आपस में समधी-समधन हैं। इससे इस वार्ड में समधी-समधन एक-दूसरे के चुनावी प्रतिद्वंदी हैं और दोनों ही जीत के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं। इससे शहरवासियों में यह वार्ड चर्चा बना हुआ है। इस वार्ड में पांच प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें दो निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
पार्षद बनने मां-बेटे भी चुनाव मैदान में-
वहीं वार्ड 10 के पूर्व पार्षद राशिद खान चिन्ना भी वार्ड 11 से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी हैं, इससे वार्ड 11 का मुकाबला और ज्यादा रोचक होता नजर आ रहा है। इससे चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय व चतुष्कोणीय होने की संभावना है। वहीं वार्ड क्रमांक 10 से राशिद खान चिन्ना की मां शहनाज बानो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। वार्ड 10 में तीन प्रत्याशी हैं, जिसमें भाजपा की सविता कुशवाह व कांग्रेस की सोनम बानो है। इससे वार्ड 10 में भी चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है। वार्ड 10 में तीन प्रत्याशी हैं, जिसमें भाजपा की सविता कुशवाह व कांग्रेस की सोनम बानो है। इससे वार्ड 10 में भी चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है।

urban body elections
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
