scriptमतदाता संकल्पित होकर मताधिकार का प्रयोग करें: कलेक्टर | use your vote power | Patrika News

मतदाता संकल्पित होकर मताधिकार का प्रयोग करें: कलेक्टर

locationअशोकनगरPublished: Jan 26, 2020 08:31:02 am

Submitted by:

Arvind jain

– 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर किए मतदाता परिचय पत्र वितरित…

voter in Nagaur

Sarpanch elections held in 58 gram panchayats

अशोकनगर. मतदाता संकल्पित होकर अपने मताधिकार को समझें तथा अपने मताधिकार का सदुपयोग करें। प्रत्येक मतदाता मजबूत लोकतंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी है।

यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू शर्मा ने नेहरू महाविद्यालय के सभाकक्ष में आयोजित 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने मुख्य अतिथि पंडित कैलाशपति नायक के साथ दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कलेक्टर ने बताया कि सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। प्रजातंत्र में मतदाता जागरूक होते है और अपने मताधिकार का उपयोग करते है। उन्होंने युवा मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का उपयोग आवश्यक रूप से करने की अपील की।
मतदाता अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझें तथा अन्य मतदाताओं को भी जागरूक करें। पं. कैलाशपति नायक ने कहा कि राष्ट्रनिर्माण में मतदाता की अहम भूमिका होती है। नये मतदाता अपने अमूल्य मत को पहचाने तथा मतदान करके राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
इस दौरान कलेक्टर ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त का राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संदेश का वाचन किया तथा निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई तथा नवीन मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र वितरित किए।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए पुरूस्कृत
मतदाता दिवस कार्यक्रम के दौरान लोकसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया।
इसके अलावा स्कूलों एवं महाविद्यालय स्तर पर स्लोगन, वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षकमहेन्द्र जैन कडेसरा ने किया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम सुरेश जादव सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो