scriptकोविन ऐप से तय होगा वैक्सीनेशन का प्लान, किसे लगना है टीका, ऐप से पहुंचेगा मैसेज | Vaccination plan will be decided with Kovin app | Patrika News

कोविन ऐप से तय होगा वैक्सीनेशन का प्लान, किसे लगना है टीका, ऐप से पहुंचेगा मैसेज

locationअशोकनगरPublished: Jan 13, 2021 11:59:05 pm

Submitted by:

Bharat pandey

पुलिस सुरक्षा में लाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

कोविन ऐप से तय होगा वैक्सीनेशन का प्लान, किसे लगना है टीका, ऐप से पहुंचेगा मैसेज

कोविन ऐप से तय होगा वैक्सीनेशन का प्लान, किसे लगना है टीका, ऐप से पहुंचेगा मैसेज

अशोकनगर। कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड प्रदेश में आ गई है और इसे जल्द ही पुलिस सुरक्षा के बीच जिले में लाया जाएगा। वैक्सीनेशन के कितने सत्र लगेंगे इसका प्लान कोविन ऐप से तय होगा। ऐप से ही स्वास्थ्य कर्मचारियों को मैसेज पहुंचेंगे, इससे कर्मचारियों को निर्धारित दिनांक को संबंधित जगह पर वैक्सीन लगवाने पहुंचना होगा। वहीं चुनाव की तरह जोनल अधिकारी भी नियुक्त होंगे, जो वैक्सीनेशन की प्रक्रिया और व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग करेंगे।

कोविन ऐप से तय होगा वैक्सीनेशन का प्लान, किसे लगना है टीका, ऐप से पहुंचेगा मैसेज

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एलडीएस फूंकवाल के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के एसीएस और आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह जानकारी दी है। कोरोना वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया चुनाव की तरह आयोजित होगी। साथ ही प्लान भी कोविन ऐप से मिलेगा और उसी प्लान के अनुसार वैक्सीनेशन किया जाएगा। इससे जहां पहले 14 स्थानों पर वैक्सीनेशन के 16 सत्र लगाने का प्लान था, लेकिन अब इसमें भी बदलाव होने की संभावना है। साथ ही स्थान व सत्रों का निर्धारण भी कोविन एप के माध्यम से ही होगा। वैक्सीनेशन के प्रत्येक सत्र के लिए टीकाकरण अधिकारी क्रमांक एक, दो, तीन, चार और पांच की ड्यूटी लगाई गई है।

कोविन ऐप से तय होगा वैक्सीनेशन का प्लान, किसे लगना है टीका, ऐप से पहुंचेगा मैसेज

46 00 वैक्सीन आएंगी, 36 6 0 को लगाई जाएंगी
जिला टीकाकरण अधिकारी के मुताबिक जिले को करीब 46 00 वैक्सीन मिलेंगे, जो 36 6 0 स्वास्थ्य कर्मचारियों व स्वास्थ्य अधिकारियों को 16 जनवरी से वैक्सीन लगाए जाएंगे। पहले 36 6 2 कर्मचारियों की सूची स्वीकृत हुई थी, लेकिन दो स्वास्थ्य कर्मचारियों की मौत हो जाने से दोनों के नाम सूची से हटाए जा चुके हैं। वैक्सीनेशन के दौरान कोरोना वैक्सीन स्थल पर साफ-सफाई और सभी व्यवस्थाओं व सतर्कता नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी जोनल अधिकारियों की होगी।

 

कोविन ऐप से तय होगा वैक्सीनेशन का प्लान, किसे लगना है टीका, ऐप से पहुंचेगा मैसेज
कोविन ऐप से तय होगा वैक्सीनेशन का प्लान, किसे लगना है टीका, ऐप से पहुंचेगा मैसेज
मोबाइल से भी देख सकेंगे वैक्सीन फ्रिज का तापमान
शासन से दो आइसलाइन रेफ्रीजरेटर टीकाकरण विभाग को कोरोना वैक्सीन रखने के लिए मिले हैं, जिनका तापमान दो से आठ डिग्री तक रहेगा। रेफ्रीजरेटर में तापमान नापने थर्मामीटर रखा गया है, इससे रेफ्रीजरेटर पर बाहर की तरफ तापमान प्रदर्शित होगा। वहीं इसमें ऐसी व्यवस्था की गई है कि पासवर्ड दर्ज करके संबंधित अधिकारी घर से ही अपने मोबाइल के माध्यम से इनका तापमान जान सकेंगे, ताकि रेफ्रीजरेटर का तापमान न बढ़े और कोरोना वैक्सीन को नुकसान न हो सके।
वैक्सीन के लिए इस बार यह भी तैयारियां
– कोरोना महामारी से बचाव की यह वैक्सीन सुरक्षित पहुंच सके और स्वास्थ्य कर्मचारियों को लग सके, इसके लिए पुलिस सुरक्षा रहेगी।
– जहां पर यह वैक्सीन रेफ्रीजरेटरों में रखे जाएंगे, वहां पर तापमान पर नजर रखने कर्मचारी तैनात होंगे और बाहर गार्ड भी तैनात किए जाएंगे।
– वैक्सीन वेन को डीजल भरवाकर रख दिया गया है और ड्राइवर को भी वहीं तैनात कर दिया है, ताकि सूचना मिलते ही वैक्सीन लाने रवाना कर सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो