वायरल ऑडियो में प्रभारीमंत्री व भाजपा जिलाध्यक्ष के जुड़े तार, ....ऐसी पंचायतें लो जिनसे अपन को मिले तत्काल भुगतान
ऑडियो वायरल: जनभागीदारी राशि वितरण में नया मोड़, बातचीत के वायरल ऑडियो में सेटिंग की चर्चा।
- प्रभारी मंत्री व भाजपा जिलाध्यक्ष का भी आया नाम, जिलेभर में चर्चा बना हुआ है यह ऑडियो।
अशोकनगर
Published: May 11, 2022 09:43:33 pm
अशोकनगर. मनमाने तरीके से जनभागीदारी राशि वितरण मामले में नया मोड़ आ गया है। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें पंचायतों से सेटिंग की चर्चा हो रही है। साथ ही कलेक्टर से सेटिंग का प्रयास करने की बात भी कही गई है। दो लोगों की बीच हो रही है कि अपने हिसाब से ऐसी पंचायतें लो जिनसे अपन को तत्काल भुगतान मिले। ऊर्जा मंत्री व प्रभारी मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश रघुवंशी का नाम भी इस ऑडियो में लिया जा रहा है।
बुधवार को सोशल मीडिया पर यह ऑडियो वायरल हुआ। जो योजना विभाग के बाबू व एक व्यक्ति के बीच चर्चा का बताया जा रहा है, उस व्यक्ति को सोशल मीडिया पर दलाल बताया गया है। हालांकि यह ऑडियो कब का है, इसके बारे में कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी। लेकिन इसमें कहा जा रहा है उमेश रघुवंशी पंचायतों की फाइलें मांग रहे हैं, तो बाबू बताए जा रहे व्यक्ति को कहना है कि वह क्या करवा लेगा। अपने कहने पर प्रद्युम्नसिंह तोमर ने उसे फटकार दिया है। यह वायरल ऑडियो जिले में चर्चा बना हुआ है। हालांकि जब इस मामले में जानने का प्रयास किया तो बाबू का फोन बंद मिला तथा भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश रघुवंशी का फोन अटेंड करने वाले ने उनकी तबीयत खराब बताई। हालांकि इस तथाकथित ऑडियो का पत्रिका पुष्टी नही करता है।
राशि वितरण गड़बड़ी की जांच करने पहुंची समिति-
मनमाने तरीके से 15 पंचायतों के खातों में 2.04 करोड़ रुपए की राशि डाल दिए जाने से कलेक्टर आर उमा महेश्वरी ने जिला योजना अधिकारी को हटा दिया था और डिप्टी कलेक्टर विजय यादव को विभाग का प्रभार दे दिया। साथ ही बुधवार को ब्लॉकस्तरीय टीमें पंचायतों के इन निर्माण कार्यों की जांच करने के लिए गांव-गांव पहुंची। कलेक्टर का कहना है कि दो-तीन दिन में जांच रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
वायरल ऑडियो के बातचीत के कुछ अंश-
बाबू- यह कह रहा था कि 70 लाख रुपए पड़ो है बाको सिस्टम बनाने हैं, साहब का फोन आ रहा है कि एक करोड़ 70 लाख रुपए पड़ा है। शांति से रहना किसी से बात मत करना।
व्यक्ति- मैने आज तक किसी से बात कही है क्या।
बाबू- मैडम से हो रही है बात, हो गई बात। एक बात बताओ उमेश रघुवंशी से बात हुई थी क्या तुम्हारी।
व्यक्ति- हां आया था मेरे पास फोन, मैंने राजीव को भी फोन लगाया था। मुझसे कह रहा था कि पांच-दस फाइल हों तो दे दो, मैंने कहा मेरी ही हैं दो, दो-तीन ढ़ाकोनी व दो-तीन श्यामाटोरी की हैं।
बाबू- साहब का मेरे पास फोन आया कि श्यामाटोरी, आकलोन, सींगाखेड़ी और गणेशखेड़ा, मैने कहा पैसे दे तो चुके अपन।
व्यक्ति- चार पंचायतें तो मुझसे पूछी थीं, मैने राजीव से कहा था कि उसका फोन आ रहा है कि दस फाइल दे दो।
बाबू- दस बस कुछ नहीं होना है, अपना दोस्त पंकज शर्मा मंत्रीजी के पास पहुंच गया, कहा कि जिलाध्यक्ष फालतू अंग्रेजी.... रहा है, उन्होंने पूछा कौन उमेश रघुवंशी, मैने नाम-नंबर दे दिया, उमेश रघुवंशी से पूछना कि प्रद्युम्रसिंह तोमर का फोन आया था क्या, यों कह रहे थे योजना मंडल में मेरे भाई बैठे हैं, योजना मंडल के पीछे मत पड़ जाना, बस तब से वह शांत है।
व्यक्ति- मेरे पास तो चार-पांच दिन पहले फोन आया था।
बाबू- तुम तो यह कह देना कि हमें कुछ नहीं करना है भाईसाहब।
व्यक्ति- मैने तो यह कह दी कि होय बसकी तो कराना, नहीं तो पता चला कि वहां से भी जाएं और यहां से भी जाएं।
बाबू- उसकी कोई बसकी नहीं है। तुम गणेशखेड़ा वाला करवा लो, मैडम कर रहीं क्या जब विधायक-मंत्रियों की नहीं सुन रही हैं, इनकी क्या सुनेंगी। पांच साल से देख रहे हो, किसी मंत्री के कहने से फाइल हुई क्या, जजपालसिह के कहने से फाइल हो गई क्या, तो जिलाध्यक्ष फाइल करवा लेगा क्या।
व्यक्ति- जिला ही ठंडा कर दिया।
बाबू- कोई टेंशन नहीं है अपने पास है पैसा व्यवस्था, सुनो अब यह पंचायतें मत लेना और अपने हिसाब की पंचायतें लो, जिनसे अपन को तत्काल पैमेंट मिले।
व्यक्ति- सुबह बात करते हैं और सुबह लगाऊंगा आपको फोन।
वर्जन-
मुझे शाम को ही सूचना मिली है कि कोई ऑडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। राशि जारी होने में गड़बड़ी पाए जाने पर हम पहले ही कार्रवाई कर चुके हैं और जारी हुई राशि की जांच भी कराई जा रही है, टीमें पंचायतों में जांच करने के लिए भी पहुंची हैं, एक-दो दिन में रिपोर्ट आ जाएगी।
आर उमा महेश्वरी, कलेक्टर
वायरल ऑडियो मामले में हमने बाबू विश्वनाथ नरवरिया को नोटिस जारी कर दिया है। यह आचरण नियमों का उल्लंघन है और 24 घंटे में जवाब मांगा है।
विजय यादव, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी जिला योजना कार्यालय

viral audio
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
