script40.9 डिग्री पर पहुंचा पारा, सुलझाती नजर आई धूप की तीखी तपन | Warm weather | Patrika News

40.9 डिग्री पर पहुंचा पारा, सुलझाती नजर आई धूप की तीखी तपन

locationअशोकनगरPublished: Mar 30, 2019 01:00:50 pm

Submitted by:

Arvind jain

सीजन का सबसे गर्म दिन, दोपहर में करीब एक घंटे तक चली लू, रात का तापमान भी 21 डिग्री के पार।

news

40.9 डिग्री पर पहुंचा पारा, सुलझाती नजर आई धूप की तीखी तपन

अशोकनगर. आसमान छाए हल्के बादलों के छटते ही सूरज ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए। दोपहर दो बजे पारा 40.9 डिग्री पर पहुंच गया और करीब एक घंटे तक गर्म हवाएं लोगों की परेशानी बनी रहीं। इससे शुक्रवार का दिन गर्मी के इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा और धूप की तीखी तपन झुलसाती सी नजर आई। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में गर्मी और बढऩे का अनुमान बताया है।


चार दिन में दिन के अधिकतम तापमान में 6 डिग्री से अधिक बढ़ोत्तरी दर्ज हो हुई। शुक्रवार को सुबह दस बजे पारा 34 डिग्री दर्ज किया गया, जो दोपहर दो बजे 40.9 डिग्री पर पहुंचा। वहीं रात का तापमान भी बढ़कर 21.4 डिग्री पर पहुंच गया। इससे रात के समय भी ठंडक गायब होने लगी है और रात में भी गर्मी का अहसास होने लगा है। दोपहर के समय गर्म हवाओं से बचने के लिए वाहन चालकों को मुंह पर तौलिया बांधकर निकलना पड़ा तो बाजार में महिलाएं भी अपनी साड़ी के पल्लू से अपने बच्चों को धूप से बचाती नजर आईं।

आज जिले में लू की आशंका-
शुक्रवार को अचानक बढ़ी गर्मी और तेज धूप की वजह से जिले में आने वाले दिनों में जहां मौसम विभाग ने गर्मी और बढऩे का अनुमान बताया है, तो वहीं जिले में शनिवार को लू की आशंका भी बताई है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि मप्र दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में लू चलेगी और इस क्षेत्र से सटा होने की वजह से जिले में भी लू की आशंका है।

जिले के तापमान पर एक नजर-
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
29 मार्च 40.9 21.4
28 मार्च 39.2 19.0
27 मार्च 35.5 17.4
26 मार्च 34.6 19.0
25 मार्च 38.0 18.6
24 मार्च 36.4 17.7
23 मार्च 34.0 16.4
(तापमान डिग्री सेल्सियस में।)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो