scriptसीजन की सबसे सर्द रात, 10.2 डिग्री पर पहुंचा पारा | weather | Patrika News

सीजन की सबसे सर्द रात, 10.2 डिग्री पर पहुंचा पारा

locationअशोकनगरPublished: Dec 04, 2018 09:54:30 am

Submitted by:

Arvind jain

सुबह के समय छाए हल्के बादल, मौसम विभाग का अनुमान तीन दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी की संभावना…

news

सीजन की सबसे सर्द रात, 10.2 डिग्री पर पहुंचा पारा

अशोकनगर. कश्मीर में हो रही बर्फबारी का जिले में असर दिखने लगा है। लगातार एक सप्ताह से जिले में कड़ाके की सर्दी जारी है और रात को तापमान घटकर 10.2 पर पहुंच गया। इससे रविवार-सोमवार की को सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात रही। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिन तक इसी तरह से कड़ाके की सर्दी जारी रहेगी। हालांकि हल्के बादल छाए रहने से रात के तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी का अनुमान है।


सोमवार को सुबह और शाम के समय आसमान में हल्के बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लगातार तीन दिन से रात का तापमान 10 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्वी हवाओं की वजह से जिले में कड़ाके की सर्दी जारी है और आगे भी हवाएं उत्तर-पूर्वी ही रहेंगी। लेकिन रात के तापमान में अभी और गिरावट की संभावना नहीं है।

ट्रेनों की लेटलतीफी से कंपकंपाते रहे यात्री….
लगातार चार दिन से जहां दिन के समय चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस 12 से 14 घंटे की देरी की वजह से रात के समय आ रही हैं। तो वहीं पैसेंजर ट्रेनें भी रात के समय घंटों की देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को कंपकंपाती सर्दी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि सर्दी बढऩे के साथ ट्रेनों की देरी परेशानी बनी हुई है। इससे यात्री टे्रनों के इंतजार में स्टेशनों पर ठिठुरते नजर आ रहे हैं।
जिले में सात दिन के तापमान पर एक नजर
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
27 नवंबर 28.1 12.7
28 नवंबर 27.2 13.5
29 नवंबर 27.6 12.6
30 नवंबर 26.8 12.6
1 दिसंबर 27.6 11.1
2 दिसंबर 27.4 10.3
3 दिसंबर 27.6 10.2
(तापमान डिग्री सेल्सियस में, आंकड़े मौसम विभाग अनुसार।)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो