एशिया

म्यांमार जल महोत्सव के दौरान 11 की मौत

म्यांमार में चार दिवसीय
वार्षिक थिनग्यान जल महोत्सव के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई और 134 घायल हो गए

Apr 18, 2015 / 12:14 pm

सुनील शर्मा

यंगून। म्यांमार में चार दिवसीय वार्षिक थिनग्यान जल महोत्सव के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई और 134 घायल हो गए। महोत्सव की शुरूआत इसी सप्ताह हुई है। महोत्सव बर्मा नववर्ष के उपलक्ष्य पर शुरू हुआ है और इस दौरान सार्वजनिक छुट्टी घोषित रहती है। म्यांमार की जनता के अनुसार जल महोत्सव पापी और पाप दोनों को खत्म कर देती है और उनके लिए एक समृद्ध नववर्ष लाती है।

स्थानीय समाचार एजेंसी के मुताबिक लोगों की मौत वाहन दुर्घटना, मादक पदार्थो तथा शराब के अत्यधिक सेवन से हुई है। यंगून के क्षेत्रीय यातायात पुलिस के अनुसार, पिछले जल महोत्सव के दौरान 15 लोगों की मौत हो गई थी 178 लोग घायल हुए थे। 13 से 16 अप्रैल तक चले इस महोत्सव में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

Home / world / Asia / म्यांमार जल महोत्सव के दौरान 11 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.