scriptईंट की भट्टी के पास हुआ बड़ा हादसा, ट्रक मुड़ाते हुए फिसलकर झोपड़ी पर गिरा, 13 मजदूरों की मौत | 13 workers died after a truck slips while overturning in dhaka | Patrika News

ईंट की भट्टी के पास हुआ बड़ा हादसा, ट्रक मुड़ाते हुए फिसलकर झोपड़ी पर गिरा, 13 मजदूरों की मौत

Published: Jan 26, 2019 03:48:11 pm

Submitted by:

Shweta Singh

ट्रक पलट कर झोपड़ी पर गिर गया जहां श्रमिक सो रहे थे।’

13 workers died after a truck slips while overturning in dhaka

ईंट की भट्टी के पास हुआ बड़ा हादसा, ट्रक मुड़ाते हुए फिसलकर झोपड़ी पर गिरा, 13 मजदूरों की मौत

ढाका। बांग्लादेश से एक बड़े हादसे की खबर आई है। वहां के दक्षिण-पूर्वी इलाके में कोयला लेकर जा रहा एक ट्रक पलटकर एक झोपड़ी पर गिर गया। शुक्रवार को हुए इस हादसे में 13 मजदूरों की मौत की खबर आई है। इसके अलावा दो अन्य घायल भी हुए हैं।

गाड़ी बैक करने के दौरान हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट में दमकल सेवा के हवाला कहा जा रहा है कि ये ट्रक क्यूमिला के चौडाग्राम क्षेत्र स्थित ‘काजी एंड कंपनी’ का था। नजीर अहमद ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रक ईंट भट्ठे पर कोयला ले जा रहा था, तभी कोयले के एक ढेर के पास श्रमिकों की झोपड़ी पर पलट गया। घटना की जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि उस ढेर पर कोयला डालने के लिए गाड़ी पीछे कर रहा था। उसी समय ट्रक पलट कर झोपड़ी पर गिर गया जहां श्रमिक सो रहे थे।’

दो टीमें कर रही हैं मामले की जांच

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक मारे गए लोगों में सभी पुरूष कर्मचारी थे। इनकी उम्र 18 से 34 के बीच बताई जा रही है। हादसे में हुए दो घायल श्रमिकों को वहीं क्यूमिला के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई थी। इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने इसके लिए दो अलग-अलग टीम का गठन किया है। फिलहाल मृतक मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवारवालों को सौंप दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो