script11 दिन में सऊदी ने किए 2 हवाई हमले, यमन में 136 की मौत: UN | 136 Yemen civilians killed in Saudi-led strikes | Patrika News
एशिया

11 दिन में सऊदी ने किए 2 हवाई हमले, यमन में 136 की मौत: UN

यूएन ने कहा है कि सऊदी अरब ने 11 दिन में यमन में दो हवाई हमले किए, जिसमें 136 नागरिकों की मौत हो गई है।

Dec 20, 2017 / 09:39 am

Chandra Prakash

civilians
जेनेवा: मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त कार्यालय की ओर से कहा गया है कि यमन में छह दिसंबर से सऊदी अरब के नेतृत्व की गठबंधन सेना द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों में 136 नागरिकों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी ने संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय के प्रवक्ता रूपर्ट कोलविले के हवाले से बताया, “हम यमन में हाल ही में हवाई हमलों में मृतकों की संख्या बढ़ने पर चिंतित हैं।”

13 दिसंबर को भी हमला
सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना ने 13 दिसंबर को सात हवाई हमले किए थे, जिसमें सना के शॉब जिले में सैन्य पुलिस परिसर नष्ट हो गया था। इसके साथ ही जेल इमारत और जेल यार्ड भी नष्ट हो गया था। इसमें 45 लोगों की मौत हो गई थी और 53 घायल हो गए थे।

Home / world / Asia / 11 दिन में सऊदी ने किए 2 हवाई हमले, यमन में 136 की मौत: UN

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो