scriptनेपाल में स्कूली बस गहरी खाईं में गिरी, 16 की मौत, 11 घायल | 16 dead and 11 injured in a road accident in Nepal | Patrika News

नेपाल में स्कूली बस गहरी खाईं में गिरी, 16 की मौत, 11 घायल

locationनई दिल्लीPublished: Dec 21, 2018 08:56:12 pm

Submitted by:

mangal yadav

एक सड़क हादसे में 16 स्कूली बच्चों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य लोग घायल हुए हैं।

काठमांडूः नेपाल के डांग जिले में एक सड़क हादसे में 16 स्कूली बच्चों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य लोग घायल हुए हैं। ये हादसा तुलसीपुर के रामरी में हुआ। बताया जा रहा है कि तुलसीपुर-कपुरकोट रोड पर एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस बस में स्कूली छात्र और शिक्षक सवार थे। ये सभी लोग एक टूर पर गए थे। ये सभी लोग एक वनस्पति उद्यान को देखकर वापस लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर कुछ बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1076121295211835392?ref_src=twsrc%5Etfw

बस में 31 छात्र सवार थे
तुलसीपुर के डीएसपी प्रेम बहादुर शाही ने बताया कि स्कूल बस में 31 छात्र और शिक्षक सवार थे। ये बस घोरही स्थित कृष्णासेन इचचुक टेक्निकल स्कूल की बतायी जा रही है। ये सभी बच्चे मुलपानी के कलकुरॉट में वनस्पति उद्यान को देखने गए थे। वहां से लौटते समय ये हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो