script

अफगानिस्तानः कंधार में सुरक्षाबलों और तालिबान के बीच मुठभेड़, 16 आतंकी ढेर

locationनई दिल्लीPublished: Jan 05, 2019 07:01:07 pm

Submitted by:

mangal yadav

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में कम से कम 16 आतंकी मार गिराए। मुठभेड़ में 11 आतंकी घायल बताए जा रहे हैं।

clash between security forces and Taliban

अफगानिस्तानः कंधार में सुरक्षाबलों और तालिबान के बीच मुठभेड़, 16 आतंकी ढेर

काबुलः अफगानिस्तान के कंधार में सुरक्षाबलों और तालिबान के बीच मुठभेड़ में कम से कम 16 आतंकी मारे गए। जबकि 11 आतंकी घायल बताए जा रहे हैं। जवाबी कार्रवाई में अफगान बॉर्डर पुलिस के सात जवान भी शहीद हो गए। कंधार की प्रांतीय पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ स्पिन बोल्डक जिले में हुई। बता दें कि कंधार प्रांत में अभी हाल में ही आतंकवाद की घटनाएं बढ़ी है। प्रांत के अलग-अलग जिलों में आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बताते रहे हैं।

सेना के शिविर पर तालिबान ने किया था हमला
इससे पहले मंगलवार को कंधार प्रांत में सेना के एक शिविर पर आतंकी हमले में पांच अफगान सैनिक मारे गए थे जबकि छह अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया के अनुसार, मयवांड जिले में मंगलवार रात सैन्य शिविर पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसके बाद अफगान सैन्य जवानों ने उन्हें खदेड़ा। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कई आतंकवादी भी मारे गए और घायल हुए हैं लेकिन उनकी संख्या की जानकारी नहीं है। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है यह हमला तालिबान ने ही किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

ट्रेंडिंग वीडियो