अफगानिस्तान में चल रहे संघर्ष के कारण 18,000 परिवार विस्थापित हुए
- एक महीने में छह प्रांतों में संघर्ष के कारण विस्थापित हुए परिवार।
- पिछले वर्ष के दौरान लगभग 45,000 परिवारों को विस्थापित होना पड़ा था।

काबुल। अफगान सरकार के आंकड़ों से पता चला है कि पिछले एक महीने में छह प्रांतों में संघर्ष के कारण कम से कम 18000 परिवार विस्थापित हुए हैं। टोलो न्यूज के मुताबिक, राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि अगर हिंसा का मौजूदा स्तर प्रबल रहता है, तो सहायता एजेंसियां असुरक्षित क्षेत्रों में कमजोर परिवारों तक नहीं पहुंच पाएंगी।
पिछले वर्ष लगभग 45,000 परिवारों को विस्थापित होना पड़ा था-
ये प्रांत बागलान, कुंदुज, फराह, हेरात, घोर और उरुजगन हैं। मंत्रालय के अनुसार, पिछले वर्ष के दौरान लगभग 45000 परिवारों को विस्थापित होना पड़ा था। मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद तमीम अजीमी ने कहा, "अगर स्थिति बिगड़ी और हिंसा जारी रही, तो राहत और बचाव के प्रयासों में गंभीर चुनौतियां होंगी।" मंत्रालय ने संघर्षों के कारण 25000 और परिवारों के विस्थापित होने की आशंका जताई है। अधिकारियों ने कहा कि 100 विस्थापित लोग कुंदुज शहर के एक स्कूल में शेल्टर में रह रहे हैं।
- IANS
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Asia News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi