एशिया

इराकी पर्यटकों की बस पहाड़ी से नीचे गिरा , 25 लोगों की मौत

उत्तरी ईरान के पर्वतीय इलाके में इराकी पर्यटकों की बस पहाड़ से नदी में गिर जाने से 25 पर्यटकों की मौत हो गई

Jun 03, 2015 / 11:46 pm

भूप सिंह

Bus accident in iraq

दुबई। उत्तरी ईरान के पर्वतीय इलाके में इराकी पर्यटकों की बस पहाड़ से नदी में गिर जाने से 25 पर्यटकों की मौत हो गई। दुर्घटना में 16 यात्री घायल हो गए। ईरान की एक समाचार एजेन्सी के अनुसार, बस के ड्राइवर ने ब्रेक फेल होने क कारण ईरान के अलवोर्ज पर्वतीय क्षेत्र में बस का नियंत्रण खो दिया और बस पहाड़ से 200 फुट नीचे नदी में जा गिरी। अधिकारी बस दुर्घटना में मरे व्यक्तियों के शवों की तलाश कर रहे हैं। अभी तक केवल एक शव बरामद किया जा सका है।

ईरान के इस इलाके में इस वर्ष यह दूसरी बस हैं जो पहाड़ से नीचे गिरा है। इससे पहले अप्रेल में एक अन्य बस में तकनीकी खराबी होने के कारण बस पहाड़ से गिर गया था। इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी और 28 अन्य घायल हो गए थे। वर्ल्ड हैल्थ ऑगनाइजेशन के अनुसार 2010 में ईरान में 23, 000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

Home / world / Asia / इराकी पर्यटकों की बस पहाड़ी से नीचे गिरा , 25 लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.