scriptलीबिया के समुद्र तट पर नौका में 29 लोगों के शव बरामद; दम घुटने से हुई मौत | 29 people found dead off Libya in migrant boat horror | Patrika News

लीबिया के समुद्र तट पर नौका में 29 लोगों के शव बरामद; दम घुटने से हुई मौत

Published: Oct 27, 2016 09:03:00 am

Submitted by:

ललित fulara

लीबिया के समुद्र तट पर 29 प्रवासी मृत पाए गए हैं।

libya

libya

रोम। लीबिया के समुद्र तट के पास एक नौका में 29 प्रवासी मृत पाए गए हैं। इनकी मौत दम घुटने व समुद्र में डूबने के चलते होने की आशंका जताई जा रही है। फ्रांसीसी राहत सहायता संगठन डॉक्टर्स विदाउट बार्डर्स (एमएसएफ) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है। एमएसएफ का कहना है कि जिस नौका में ये शव बरामद हुए हैं उसमें ईंधन और समुद्र का पानी भरा हुआ था।


संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इस साल भूमध्यसागर में अलग-अलग हादसों में 3,800 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।


migrants

एमएसएफ के बचाव जहाज बोरबोन आर्गोस ने मंगलवार को लीबिया से 26 मील दूर 107 लोगों को बचाया है। बचाव दल के सदस्यों का कहना है कि वो जब इस नौका पर पहुंचे तो उन्हें 11 शव मिले। इसके बाद उन्होंने बचाव अभियान चलाया और एक अन्य जहाज से 139 लोगों को बचाया। इसके बाद जब चालक दल के सदस्य वापस इस नौका पर लौटे और छानबीन की तो 29 मृत लोग पाए। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो