इंडोनेशिया में तेज हुए आतंकी हमले, 3 दहशतगर्द हुए ढेर
इंडोनेशिया पुलिस ने दावा किया है कि आंतकी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

नई दिल्ली । इंडोनेशिया में आतंकवादी गतिविधि तेज हो गई हैं। वहां से लगातार आतंकी घटना की खबरें आ रही हैं। अब बुधवार को रियाउ प्रांत में आतंकवादियों ने एक पुलिस मुख्यालय पर हमला कर दिया, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए और एक जख्मी हो गया। हमलावरों की संख्या आठ थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पेकनबारु स्थित मुख्यालय में आतंकवादी सुबह नौ बजे सफेद रंग की एक मिनीवैन से पहुंचे। उन लोगों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाई और तलवार से उन्हें मारने की कोशिश की। रियाउ के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चार हमलावरों को पुलिस की गोलियां लगीं, जबकि पांच वहां से भागने में सफल रहे। फरार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। बता दें कि देश में सोमवार के बाद से किसी पुलिस मुख्यालय परिसर पर यह दूसरा हमला है।

आत्मघाती हमलावर के घर से मिले 54 बम
पुलिस ने इंडोनेशिया में बड़े आतंकी हमले की साजिश का भी पर्दाफाश करने का दावा किया है। मंगलवार को 88 आतंकी विरोधी दल ने आत्मघाती हमलावर त्रि मुरशनो के घर पर छापा मारा, जिसमें उन्हें 54 पाइप बम मिले हैं। बता दें कि मुरशनो वो शख्स है जिसने अपने परिवार के साथ 14 मई को सुराबाया पुलिस मुख्यालय पर आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक मुरशनो किसी बड़े हमले की फिराक में था। सुराबाया पुलिस प्रमुख सेतियावान ने कहा कि यह बम घर पर ही बनाए गए थे। बम सक्रिय और विस्फोट के लिए तैयार थे। बमों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमलावर किसी बड़े हमले की फिराक में था। पुलिस के मुताबिक मुरशनो अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पुलिस मुख्यालय पर आत्मघाती हमला करने आया था। इस हमले में एक आठ साल की बच्ची बच गई, उसके माता-पिता और भाइयों की मौत हो गई थी। बच्ची को हमले में चोटें आई हैं, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Asia News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi